स्विस बैंक में भारतीयों की रकम में हुई बढ़ोतरी, 20,000 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंचा लोगों का फंड
स्विस बैंकों में यह कोष भारत स्थित शाखाओं और अन्य वित्तीय संस्थानों के जरिये रखे गये हैं। स्विस बैंकों में भारतीय ग्राहकों का सकल कोष 2019 के अंत में 89.9 करोड स्विस फ्रैंक (6625 करोड़ रुपये) था। यह 2020 में बढ़कर 2.55 अरब स्विस फ्रैंक पर पहुंच गया।
नई दिल्ली, पीटीआइ। स्विस बैंक में भारतीयों के रकम में बढ़ोतरी हुई है। स्विस बैंक में भारतीय व्यक्तियों और कंपनियों का पैसा साल 2020 में बढ़कर 2.55 अरब स्विस फ्रैंक तक पहुंच गया है। अगर इसे भारतीय रुपए में देखें तो ये आंकड़ा 20700 करोड़ रुपए तक पहुंच रहा है। स्विस बैंक में भारतीयों ने सिक्योरिटीज बांड, फाइनेंशियल प्रोडक्ट के तौर पर है। स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक ने ये आंकड़े जारी कर दिए हैं। अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो स्विस बैंक में साल 2019 में भारतीयों का ग्रॉस 6,625 करोड़ रुपए था,जो अब बढ़कर 20700 करोड़ हुए हो गया है।
बता दें कि स्विस बैंकों में यह कोष भारत स्थित शाखाओं और अन्य वित्तीय संस्थानों के जरिये रखे गये हैं। स्विस बैंकों में भारतीय ग्राहकों का सकल कोष 2019 के अंत में 89.9 करोड स्विस फ्रैंक (6,625 करोड़ रुपये) था। यह 2020 में बढ़कर 2.55 अरब स्विस फ्रैंक पर पहुंच गया। इससे पहले, लगातार दो साल इसमें गिरावट आयी। ताजा आंकड़ा 13 साल का सर्वाधिक है।
वहीं, स्विस बैंक में ब्रिटेन और अमेरिका के ग्राहकों की रकम कम हुई है। बांग्लादेश के भी ग्राहकों की भी रकम घटी है, लेकिन पाकिस्तानी ग्राहकों का कोष दोगुना होकर 64.20 करोड़ सीएचएफ (स्विस फ्रैंक) हो गया है। यह जानकारी स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) के आंकड़ों के अनुसार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।