विदेशी संस्थानों से जुड़े कोर्सों का झांसा देने वाले संस्थानों से रहें सचेत, UGC ने जारी की चेतावनी
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने छात्रों और अभिभावकों को विदेशी संस्थानों से जुड़े कोर्सों में दाखिला देने का झांसा देने वाले संस्थानों से सावधान रहने की सलाह दी है। यूजीसी ने कहा है कि किसी भी विदेशी विश्वविद्यालय से समझौता करके कोर्स संचालित करने से पहले अनुमति लेना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। उच्च शिक्षण संस्थानों में नए शैक्षणिक सत्र को लेकर चल रही प्रवेश प्रक्रिया के बीच ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने छात्रों व अभिभावकों को विदेशी संस्थानों से जुड़े कोर्सों में दाखिला देने का झांसा देने वाले शैक्षणिक संस्थानों से सचेत किया है और कहा कि वह जांच परख कर ही इनमें प्रवेश लें।
साथ ही यूजीसी की वेबसाइट और विश्वविद्यालय या संस्थान का विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ हुए करार को भी ठीक तरीके से जांच ले।यूजीसी ने छात्रों और अभिभावकों को विदेशी कोर्सों में दाखिला लेने के लिए जरूरी सतर्कता अपनाने की सलाह तब दी है, जब उसकी जानकारी में कुछ ऐसे शैक्षणिक संस्थान आएं है, जो विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ करार के तहत बगैर यूजीसी के अनुमति के ही विदेशों कोर्सों में दाखिला दे रहे थे।
यूजीसी ने किया साफ
यूजीसी ने इस दौरान साफ किया है कि बगैर उसकी अनुमति से कोई भी संस्थान किसी भी विदेशी विश्वविद्यालय से समझौता या करार करके किसी भी कोर्स को संचालित नहीं कर सकते है। यदि वे ऐसे करते है तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी।
यूजीसी के मुताबिक इस दौरान शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़ी कुछ तकनीकी कंपनियां की ओर से विज्ञापन जारी करके विदेशी विश्वविद्यालयों से जुड़े आनलाइन कोर्स शुरू करने का भी दावा दिया था। जो पूरी तरह से गलत है।
किन संस्थाओं के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त ऐसे सभी संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। छात्रों-अभिभावकों से भी कहा है कि यदि ऐसे कोई जानकारी उन्हें मिले तो भी उन्हें सूचित करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।