Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UGC NET June 2025 Exam: यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखों का हुआ एलान, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड; देखिए पूरा शेड्यूल

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 09:06 AM (IST)

    उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे सभी अपने एडमिट कार्ड पर छपी सारी जानकारी को अच्छे से जांच लें जिसमें तिथि शिफ्ट का समय और स्थान शामिल है। 25 जून से लेकर 29 तक UGC NET June 2025 Exam आयोजित की जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी परीक्षा।

    Hero Image
    यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख का एलान (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET जून 2025 सत्र के लिए परीक्षा तिथियों को आधिकारिक रूप से संशोधित कर दिया है। नई अधिसूचना के अनुसार परीक्षा अब 25 जून से लेकर 29 जून तक आयोजित की जाएगी। सब्जेक्ट के अनुसार टाइम टेबल अब आधिकारिक पोर्टल ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UGC NET की जून में आयोजित होने वाली परीक्षा के उम्मीदवार अब वेबसाइट पर जारी किए गए विषयों और शिफ्टों के आधार पर विस्तृत कार्यक्रम देख सकते हैं। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी, जिसमें 85 विषय शामिल होंगे।

    परीक्षा से जुड़ी मुख्य बातें

    • परीक्षा तिथि- 25 जून से 29 जून, 2025
    • परीक्षा का तरीका- ऑनलाइन (CBT)
    • उद्देश्य- जूनियर रिसर्च फेलेशिप (JRF), असिस्टेंट प्रोफेसरशिप और Phd कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता
    • टोटल विषय- 85

    कहां-कहां होगी परीक्षा?

    NTA परीक्षा तिथि से कम से कम 10 दिन पहले उन शहरों की जानकारी देगा, जहां परीक्षा आयोजित होने वाली है। यह अग्रिम सूचना उम्मीदवारों के लिए अपनी यात्रा के लिए समय निकालने और योजना बनाने में मदद करेगी।

    कब जारी होगा एडमिट कार्ड?

    UGC NET 2025 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी परीक्षा से कम से कम 10 दिन पहले उपलब्ध कराया जाएगा। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नियमित रूप से ugcnet.nta.ac पर जाना होगा और किसी भी घोषणा या अपडेट के लिए नजर रखनी होगी।

    UGC NET 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

    • आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
    • 'UGC NET जून 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड' ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
    • क्रेडेंशियल दर्ज करें।
    • परीक्षा के दिन उपयोग के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

    जांच लें एडमिट कार्ड

    उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे सभी अपने एडमिट कार्ड पर छपी सारी जानकारी को अच्छे से जांच लें, जिसमें तिथि, शिफ्ट का समय और स्थान शामिल है।

    UGC NET जून 2025 परीक्षा से संबंधित किसी भी सहायता के लिए उम्मीदवार 011-40759000 पर NTA हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।

    SC ने NEET PG की परीक्षा तारीख में बदलाव को दी मंजूरी, अब 15 जून की जगह इस दिन होगा एग्जाम

    comedy show banner
    comedy show banner