Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उच्च शिक्षण संस्थानों और छात्रों को यूजीसी ने दी भरोसे की घुट्टी, कहा- शैक्षणिक सत्र में देरी से न हों परेशान

    जो छात्र फाइनल ईंयर में है उन्हें समय पर परीक्षाओं के न होने से भविष्य की अपनी राह रुकती दिख रही है।

    By Bhupendra SinghEdited By: Updated: Sat, 18 Apr 2020 08:15 PM (IST)
    उच्च शिक्षण संस्थानों और छात्रों को यूजीसी ने दी भरोसे की घुट्टी, कहा- शैक्षणिक सत्र में देरी से न हों परेशान

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कोरोना के चलते परीक्षाओं और नए शैक्षणिक सत्र में देरी से परेशान छात्रों और उच्च शिक्षण संस्थानों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी) ने आश्वस्त किया है, कि वह जल्द ही इस संकट से बाहर निकलेंगे। साथ ही मौजूदा स्थितियों से निपटने के लिए भी बेहतर रास्ता ढूंढ निकालेंगे। फिलहाल यूजीसी ने इसे लेकर उच्चस्तरीय कमेटी गठित करने की जानकारी दी है और कहा है कि जैसे ही इसकी रिपोर्ट आएगी। वह सभी जरूरी कदम उठाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं कोरोना संकट के चलते अटकी हुई हैं

    यूजीसी की ओर से यह आश्वासन उस समय आया है, जब देश के ज्यादातर विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं कोरोना संकट के चलते अटकी हुई हैं। वहीं इसके चलते छात्रों में नाखुशी बढ़ने जैसी संभावनाएं है। खासकर जो छात्र फाइनल ईंयर में है, उन्हें समय पर परीक्षाओं के न होने से भविष्य की अपनी राह रुकती दिख रही है। हालांकि इसे लेकर यूजीसी ने साफ किया है, कि जैसे ही परीक्षाएं शुरु होगी, वह सबसे पहले फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षाएं कराएंगे।

    यूजीसी ने कहा- सत्र के देरी से शुरु होने से निपटने के लिए तैयार

    देश भर के सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों और कॉलेजों के प्रधानाचार्यो को लिखे इस पत्र में यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने साफ कहा है कि वह परीक्षाओं और नए शैक्षणिक सत्र के देरी से शुरु होने की आशंकाओं से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

    नई रणनीति बनाने के लिए दो उच्च स्तरीय कमेटी गठित

    इसके तहत नई रणनीति बनाने के लिए दो अलग-अलग उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है। इनमें से एक कमेटी परीक्षाओं को लेकर काम कर रही है, जबकि दूसरी कमेटी नए सत्र में देरी की स्थिति में वैकल्पिक कैलेंडर तैयार करने में जुटी है। दोनों से ही जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है। जैसे ही रिपोर्ट आती है, और स्थिति सामान्य होती है, वह मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ मिलकर इसे अंतिम रुप देंगे।

    सभी संस्थान ऑनलाइन पढ़ाई सहित छात्रों की सुरक्षा व स्वास्थ्य पर रखें ध्यान

    यूजीसी सचिव ने लिखे पत्र में कहा है कि वह मौजूदा परिस्थितियों में छात्रों, शिक्षकों और संस्थानों से जुड़े पहलू को देखते हुए काम कर रहे है। जो भी प्लान आगे तैयार होगा, उसमें सभी का पूरा ख्याल रखा जाएगा। यूजीसी ने इस दौरान सभी संस्थानों को शुरु की गई ऑनलाइन पढ़ाई सहित छात्रों की सुरक्षा व बेहतर स्वास्थ्य के लिए जारी किए पूर्व के निर्देशों को पालन कराने को भी कहा है।