Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंध्र प्रदेश के कुरनूल में उगादि उत्सव समारोह के दौरान हुआ हादसा, बिजली का झटका लगने से 13 बच्चे घायल

    आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले एक हादसे की खबर सामने आ रही है। जिले के चिन्ना तेकुर गांव में लोग उगादि उत्सव धूमधाम से मना रहे थे।उगादि के उपलक्ष्य में एक समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह के दौरान एक घटना घटी जिसमें 13 बच्चों को करंट लगने से घायल हो गए। यह घटना गुरुवार को तब हुई जब अंजनेय स्वामी मंदिर से प्रभा रथ जुलूस निकल रहा था।

    By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Thu, 11 Apr 2024 02:43 PM (IST)
    Hero Image
    कुरनूल में उगादी समारोह के दौरान बच्चों को आईं चोटें (फोटो/एएनआई)

    एएनआई, कुरनूल (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के चिन्ना तेकुर गांव में उगादि उत्सव समारोह के दौरान बिजली का झटका लगने से 13 बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

    यह घटना गुरुवार को तब हुई जब अंजनेय स्वामी मंदिर से प्रभा रथ जुलूस निकल रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रथ बिजली के तारों के संपर्क में आ गया, जिससे पास खड़े लोगों को चोटें आईं। पुलिस ने कहा कि घायल बच्चों को चिकित्सा के लिए कुरनूल अस्पताल ले जाने के लिए त्वरित कार्रवाई की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 बच्चे बिजली के झटके से घायल

    इस हादसे को लेकर कुरनूल ग्रामीण पुलिस स्टेशन के सर्कल इंस्पेक्टर किरणकुमार रेड्डी ने पुष्टि की कि आज सुबह उगादि उत्सव समारोह के समापन के बाद 13 बच्चे बिजली के झटके से घायल हो गए। उन्होंने कहा कि सभी चोटें दस प्रतिशत से कम गंभीरता की बताई गई हैं, कोई मृत्यु दर्ज नहीं की गई है।

    'बच्चों की जान को तत्काल कोई खतरा नहीं'

    पनयम विधायक कटासानी रामभूपाल रेड्डी और नंदयाला तेलुगु देशम पार्टी के उम्मीदवार बायरेड्डी शबरी ने घायल बच्चों से मिलने और यह सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल का दौरा किया कि उन्हें उचित चिकित्सा देखभाल मिले। डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि बच्चों की जान को तत्काल कोई खतरा नहीं है। 

    यह भी पढ़ें- महेंद्रगढ़ बस हादसा: घायल बच्चे मंत्री से बोले... मैडम जी ड्राइवर अंकल नशे में थे, स्पीड में चला रहे थे गाड़ी

    यह भी पढ़ें- Eid UL Fitr 2024: देशभर में आज धूमधाम से मनाई जा रही ईद, राष्ट्रपति मुर्मु और PM मोदी ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं