Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पहले आप ये तय करें किस पार्टी से हैं...', थरूर ने इशारों में जताई सीएम बनने की इच्छा तो मुरलीधरन ने कसा तंज

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 11:36 AM (IST)

    कांग्रेस सांसद शशि थरूर को केरल के मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे लोकप्रिय नेता बताए जाने वाले सर्वे पर विवाद हो गया है। कांग्रेस नेता के. मुरलीधरन ने थरूर पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें पहले यह तय करना चाहिए कि वे किस पार्टी में हैं। मुरलीधरन ने कहा कि 2026 के विधानसभा चुनाव में यूडीएफ के जीतने पर मुख्यमंत्री यूडीएफ से ही होगा।

    Hero Image
    के. मुरलीधरन ने साधा शशि थरूर पर निशाना। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बीते दिन एक सर्वे शेयर किया था, जिसमें उन्हें केरल के मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे लोकप्रिय नेता बताया गया। इसको लेकर राजनीतिक घमासान मच गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन ने अपनी ही पार्टी के नेता पर तंज कसते हुए कहा कि पहले थरूर को ये तय करना चाहिए कि वो किस पार्टी में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, थरूर ने इशारों-इशारों में सीएम बनने की इच्छा जताई, जिसपर मुरलीधरन ने निशाना साधा।

    मुरलीधरन ने शशि थरूर की एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पत्रकारों से कहा, "सर्वे में भले ही कोई और आगे चल रहा हो, लेकिन अगर 2026 के विधानसभा चुनाव में यूडीएफ सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री यूडीएफ से ही होगा। हमारा लक्ष्य चुनाव जीतना है। हमें ऐसे अनावश्यक विवादों में किसी तरह की कोई दिलचस्पी नहीं है।"

    'सर्वे चाहे जो भी कहे लेकिन...'

    उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की केरल इकाई में कई वरिष्ठ नेता हैं, जिन पर मुख्यमंत्री पद के लिए विचार किया जाएगा, चाहे कोई भी सर्वेक्षण कुछ भी कहे। मुरलीधरन ने कहा कि पार्टी के पास नियमों का एक ढांचा है, जिसके अनुसार यह निर्णय लिया जाएगा कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।

    दरअसल, मुरलीधरन का ये बयान ऐसे वक्त पर आया है जब कांग्रेस पार्टी और शशि थरूर के बीच तनातनी चल रही है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर का शशि थरूर ने खुलकर समर्थन किया और जो सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेशों में भेजा गया वो उसका हिस्सा भी रहे। कई मौकों पर वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी कर चुके हैं, जो पार्टी को रास नहीं आई।

    सर्वे में क्या बताया गया?

    एक प्राइवेट एजेंसी ने सर्वे कराया है, जिसमें 28.3 प्रतिशत लोगों का मानना है कि राज्य का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त नेता हैं। थरूर ने इस सर्वे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया और एक हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी लगाई। बता दें कि केरल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सीएम पिनाराई विजयन के नेतृ्त्व वाली सरकार का कार्यकाल खत्म होने वाला है।

    ये भी पढ़ें: 'आपातकाल एक काला अध्याय', शशि थरूर ने फिर कांग्रेस को घेरा; कहा- अब ये 1975 का भारत नहीं