Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्धव ठाकरे बने शिवसेना के अध्यक्ष

    By Edited By:
    Updated: Wed, 23 Jan 2013 09:27 PM (IST)

    मुंबई। शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे बुधवार को यहां राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में औपचारिक रूप से पार्टी अध्यक्ष चुन लिए गए। भारी मांग के बावजूद उद्धव के बेटे और युवसेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे को पार्टी में कोई पद नहीं दिया गया। वह पार्टी की युवा इकाई के ही अध्यक्ष रहेंगे।

    मुंबई। शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे बुधवार को यहां राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में औपचारिक रूप से पार्टी अध्यक्ष चुन लिए गए। भारी मांग के बावजूद उद्धव के बेटे और युवसेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे को पार्टी में कोई पद नहीं दिया गया। वह पार्टी की युवा इकाई के ही अध्यक्ष रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी मुख्यालय शिवसेना भवन में वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई ने कहा, 'उद्धव ठाकरे [52] को सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष चुना गया है। अब से पार्टी के सभी निर्णय उनके द्वारा लिए जाएंगे। वह पार्टी में किसी को भी नियुक्त करने को अधिकृत हैं।' उन्होंने स्पष्ट किया कि चार दशकों तक पार्टी सुप्रीमो रहे दिवंगत बाल ठाकरे के बाद अब से शिवसेना में पार्टी प्रमुख का कोई पद नहीं होगा। बाल ठाकरे का पिछले साल 17 नवंबर को निधन हो गया था।

    उद्वव ने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से 2014 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव पर अपना ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया है, ताकि कांग्रेस-राकांपा गठबंधन को सत्ता से हटाया जा सके। बैठक से पहले उद्धव और सभी वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित की।

    शिवसैनिकों ने महिलाओं को भेंट किए चाकू

    मुंबई। शिवसेना की स्थानीय इकाई ने बुधवार को यहां महिलाओं को चाकू भेंट किए। महिलाओं के खिलाफ हाल में बढ़ी घटनाओं के मद्देनजर शिवसैनिकों ने यह कदम उठाया है।

    मुंबई के लालबाग में बाल ठाकरे की जयंती के अवसर पर शिवसैनिकों ने महिलाओं को चीनी चाकू भेंट किए, ताकि उनसे वे अपनी सुरक्षा कर सकें। पार्टी नेता अजय चौधरी ने कहा, ठाकरे अक्सर कहते थे कि महिलाओं को अपने पर्स में लिपिस्टिक की जगह रामपुरी चाकू रखना चाहिए। सरकार, महिलाओं को सुरक्षा देने में असफल रही है, इसलिए हमने उन्हें अपनी सुरक्षा करने के लिए चाकू भेंट किए हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर