दो-चार नहीं, कुल 17 बच्चों को जन्म दे चुकी महिला... लेकिन रहने के लिए घर तक नहीं, ब्याज पर पैसे लेकर होता है गुजारा
उदयपुर के झाडोल में 55 वर्षीय रेखा कालबेलिया ने 17वें बच्चे को जन्म दिया है। महिला के परिवार में दो दर्जन सदस्य हैं जिनमें से 11 बच्चे जीवित हैं। आर्थिक संकट से जूझ रहा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है क्योंकि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर स्वीकृत होने के बावजूद जमीन उपलब्ध नहीं है।
जागरण संवाददाता, जयपुर। उदयपुर जिले के झाडोल निवासी 55 वर्षीय महिला रेखा कालबेलिया ने मंगलवार को 17वें बच्चे को जन्म दिया। महिला के परिवार में 35 वर्षीय बेटा, बहू और पौत्र-पौत्री सहित दो दर्जन सदस्य हैं।
उनके पांच बच्चों की जन्म के तुरंत बाद मृत्यु हो चुकी है, जबकि 11 जीवित हैं। परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है और उनके पास रहने के लिए घर नहीं है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर स्वीकृत हुआ है, लेकिन जमीन की कमी के कारण परिवार खुले आसमान के नीचे रह रहा है।
पति कवरा कालबेलिया ने बताया कि बच्चों का पेट पालने के लिए साहूकारों से ब्याज पर पैसे लेते हैं। राजस्थान सरकार परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता का दावा करती है, लेकिन रेखा जैसी कई आदिवासी महिलाएं इस अभियान से अनभिज्ञ हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।