राजस्थान में नहीं थम रहे स्कूलों में हादसे, अब निर्माणाधीन बिल्डिंग का छज्जा गिरा; बच्ची की मौत
उदयपुर के कोटड़ा में निर्माणाधीन सरकारी स्कूल का छज्जा गिरने से 12 वर्षीय बच्ची मोली की मृत्यु हो गई जबकि 11 वर्षीय पायल घायल हो गई। बच्चियां स्कूल के पास खेल रही थीं तभी यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया है। शिक्षा विभाग ने जूनियर इंजीनियर को हटा दिया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उदयपुर के आदिवासी बहुल क्षेत्र कोटड़ा के पाथरवाड़ी गांव में शुक्रवार को निर्माणाधीन सरकारी स्कूल का छज्जा गिरने से 12 वर्षीय बच्ची मोली पुत्री श्यामा की मौत हो गई, जबकि 11 वर्षीय पायल पुत्री राकेश घायल हो गई।
हादसा उस समय हुआ जब दोनों बच्चियां स्कूल के पास खेल रही थीं। अचानक छज्जा गिरने से वे मलबे में दब गईं। ग्रामीणों ने प्रशासन पर घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
दूसरे भवन में संचालित हो रहा था स्कूल
डीएसपी राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पाथरवाड़ी में पीएमश्री योजना के तहत सीनियर सेकेंडरी स्कूल का निर्माण चल रहा था। हादसे के समय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के कारण स्कूल दूसरे भवन में संचालित हो रहा था। मृतका मोली गऊ पीपल गांव की रहने वाली थी और कुछ दिन पहले मामा के घर आई थी। घायल पायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शिक्षा विभाग के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ननिहाल सिंह ने बताया कि घटना निर्माणाधीन हिस्से में हुई, जहां कक्षाएं नहीं लग रही थीं। हादसे के बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए संविदा पर कार्यरत जूनियर इंजीनियर अनिल कश्यप को तत्काल सेवा से हटा दिया है।
असिस्टेंट इंजीनियर को निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू
साथ ही असिस्टेंट इंजीनियर हेम सिंह को निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जेईएन करीब 30 साल और एईएन लगभग 10 साल से विभाग में कार्यरत थे।
मामले की जांच के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। ग्रामीणों की मांग है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा प्रदान किया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।