Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम फिल्म की रिलीज नहीं रोक सकते क्योंकि...' Udaipur Files पर दिल्ली HC ने क्या कहा? 30 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 11:32 PM (IST)

    दिल्ली हाईकोर्ट ने उदयपुर फाइल्स फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से मना कर दिया है लेकिन कहा कि फिल्म तभी दिखाई जाएगी जब केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) इसे फिर से प्रमाणित करेगा। अदालत ने कहा कि फिल्म का प्रमाणन अभी बाकी है इसलिए रिलीज रोकने की कोई खास जरूरत नहीं है।

    Hero Image
    Udaipur Files पर दिल्ली HC 30 जुलाई को सुनवाई करेगी।(फाइल फोटो)

    जेएनएन, उदयपुर। दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि फिल्म तब तक प्रदर्शित नहीं हो सकती जब तक उसे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा पुनः प्रमाणन नहीं दिया जाता। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट ने कहा- 'कोई तात्कालिकता नहीं'

    मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने कहा कि चूंकि फिल्म का प्रमाणन लंबित है, इसलिए इसकी रिलीज पर रोक लगाने की कोई तात्कालिक आवश्यकता नहीं है। कोर्ट ने कहा, “फिल्म केवल पुनर प्रमाणन के बाद ही प्रदर्शित हो सकती है, इसलिए इस स्तर पर कोई जल्दबाजी नहीं है।”

    फिल्म पर पहले ही लगे हैं 55 कट्स, और 6 कट्स की शर्त

    केंद्र सरकार ने 21 जुलाई को फिल्म की सशर्त मंजूरी दी थी, जिसमें पहले से प्रस्तावित 55 कट्स के साथ छह अतिरिक्त कट्स अनिवार्य किए गए थे। बावजूद इसके, फिल्म को दोबारा प्रमाणन नहीं दिया है।

    जमीयत प्रमुख मदनी और आरोपी जावेद ने की याचिका दायर

    फिल्म को मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी और कन्हैया लाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद जावेद ने याचिका दायर की थी। जावेद का दावा है कि फिल्म की रिलीज से उसके निष्पक्ष ट्रायल पर असर पड़ेगा।

    केंद्र पर लगाया समिति गठन में नियम विरुद्ध कार्रवाई का आरोप

    याचिकाकर्ता के वकील सौम्या द्विवेदी ने दलील दी कि केंद्र ने बिना सोचे-समझे एक ऐसी समिति की सिफारिशें मान लीं, जो एक निरस्त कानून के तहत बनी थी। उन्होंने कहा कि सिनेमैटोग्राफ एक्ट, 1952 के तहत CBFC को अपने ही फैसले की समीक्षा करने का अधिकार नहीं है।

    सुप्रीम कोर्ट से हाईकोर्ट भेजा गया था मामला

    सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से इनकार करते हुए निर्देश दिया था कि हाईकोर्ट 29 जुलाई तक मामले की सुनवाई करे। इससे पहले हाईकोर्ट ने 10 जुलाई को फिल्म की रिलीज पर अस्थायी रोक लगाई थी।

    बैकग्राउंड: कन्हैया लाल की नृशंस हत्या

    फिल्म जून 2022 में उदयपुर में हुए दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या पर आधारित है, जिसमें दो युवकों ने दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी थी और हत्या का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया था। मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है।