उदयपुर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर भीषण हादसा, कंटेनर पलटने से दो युवकों की मौत; एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया
उदयपुर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। भदेसर क्षेत्र के बानसेन पुलिया पर बेकाबू कंटेनर बाइक सवारों पर पलट गया। साथ ही मृतकों की पहचान कपिल मेनारिया (30) पुत्र मोहन मेनारिया निवासी नगरपालिका कॉलोनी चित्तौड़गढ़ और अक्षित सोनी (24) पुत्र गोपाल सोनी निवासी सोनी मोहल्ला चित्तौड़गढ़ के रूप में हुई है।

जागरण संवाददाता, उदयपुर। उदयपुर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। भदेसर क्षेत्र के बानसेन पुलिया पर बेकाबू कंटेनर बाइक सवारों पर पलट गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया, जबकि दूसरा युवक कंटेनर के नीचे दब गया।
मृतकों की पहचान कपिल मेनारिया (30) पुत्र मोहन मेनारिया, निवासी नगरपालिका कॉलोनी चित्तौड़गढ़ और अक्षित सोनी (24) पुत्र गोपाल सोनी, निवासी सोनी मोहल्ला चित्तौड़गढ़ के रूप में हुई है। दोनों निजी फाइनेंस कंपनी में काम करते थे।
पुलिस के अनुसार सुबह करीब 8:30 बजे दोनों युवक रिकवरी के लिए निकले थे और बाद में श्री सांवलियाजी के दर्शन करने पहुंचे। वहां से लौटते समय 11:30 बजे हादसा हुआ। बाइक कपिल चला रहा था और पीछे अक्षित बैठा था। हाईवे पर कंटेनर ने ओवरटेक करते समय हल्की टक्कर मारी, जिससे ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और कंटेनर पलटकर बाइक पर गिर पड़ा।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कंटेनर का वजन इतना अधिक था कि दो क्रेनों की मदद से भी उसे हटाने में करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया। इस दौरान दोनों युवकों के शव कंटेनर के नीचे दबे रहे। बाद में कंटेनर में भरे प्लास्टिक के कच्चे माल को निकालकर भारी मशक्कत के बाद शव निकाले गए। शवों की स्थिति अत्यंत दर्दनाक थी।
कपिल विवाहित था और उसका एक 5 वर्षीय बेटा है। परिवार में बड़ा भाई मैकेनिक है और पिता ऑटो सर्विस की दुकान चलाते हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर भारी वाहनों की गति नियंत्रित करने और सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।