Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manipur Violence: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, विष्णुपुर जिले में गोलीबारी में दो ग्रामीण स्वयंसेवकों की मौत

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sun, 02 Jul 2023 03:05 PM (IST)

    मणिपुर में हिंसा का दौर जारी है। राज्य में गोलीबारी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच मणिपुर के विष्णुपुर जिले में रविवार को अज्ञात बंदूकधार ...और पढ़ें

    Hero Image
    Manipur Violence: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा।

    इंफाल, पीटीआई। मणिपुर में हिंसा का दौर जारी है। राज्य में गोलीबारी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच, मणिपुर के विष्णुपुर जिले में रविवार को अज्ञात बंदूकधारियों के साथ गोलीबारी में दो 'ग्रामीण स्वयंसेवकों' की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोलीबारी में दो स्वंयसेवकों की मौत

    एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना रविवार तड़के खोइजुमंतबी गांव में हुई, जब गांव के स्वयंसेवक एक अस्थायी बंकर में इलाके की रखवाली कर रहे थे। पुलिस अधिकारी के मुताबिक हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

    मणिपुर में इंटरनेट बैन बढ़ा

    इससे पहले मणिपुर की मौजूदा स्थिति को देखते हुए एक बार फिर से इंटरनेट सेवाओं पर लगे प्रतिबंध को बढ़ा दिया गया था। राज्य में पांच जुलाई की दोपहर 3 बजे तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक को बढ़ाया गया था।

    क्यों भड़की हिंसा की आग?

    बता दें कि मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच लगभग दो महीने से हिंसा भड़की हुई है। जिसकी वजह से 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

    मैतेई समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा देने की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में 'जनजातीय एकजुटता मार्च' आयोजित किए जाने के बाद तीन मई को पहली बार झड़पें हुईं थीं और बीते दिनों एक बार फिर से गोलीबारी की घटना सामने आई।