Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दक्षिण अमेरिकी देशों ने पिनाक रॉकेट लांचर खरीदने में दिखाई रुचि, 120 और 200 किमी. रेंज के रॉकेट विकसित कर रहा भारत

    By Agency Edited By: Amit Singh
    Updated: Wed, 17 Jan 2024 06:30 AM (IST)

    भारत के मौजूदा पिनाक राकेट लाचरों की क्षमता 75-80 किलोमीटर की ही है। लेकिन नए संभावित सौदों के लिए इसे 120 किमी और 200 किमी रेंज का राकेट बनाने की तैयारी चल रही है। लंबी दूरी के इन राकेटों का लांचर एकसमान होगा। उल्लेखनीय है कि राकेट लांचरों के वाहन टाटा ग्रुप और लार्सन एंड टूब्रो बनाते हैं जबकि राकेट सोलर इंडस्ट्रीज एंड द मुनिटिशन इंडिया लिमिटेड बना रही है।

    Hero Image
    भारत विकसित कर रहा 120 और 200 किमी रेंज के रॉकेट

    एएनआइ, नई दिल्ली। स्वदेशी हथियार प्रणाली के निर्यात की दिशा में भारत ने एक और कदम आगे बढ़ाने की तैयारी कर ली है। दो दक्षिण अमेरिकी देशों ने स्वदेशी पिनाक मल्टी बैरल राकेट लांचर खरीदने में रुचि दिखाई है। इसके लिए डीआरडीओ पिनाक श्रेणी के दो ऐसे राकेट लांचरों को विकसित करने पर काम कर रहा है जिसकी मारक क्षमता 120 किलोमीटर और 200 किलोमीटर होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा अधिकारियों के अनुसार भारत को पहले ही पिनाक एमबीआरएल का निर्यात अर्मेनिया को करने में सफलता मिली है। अब दो दक्षिण अमेरिकी देशों ने पिनाक की क्षमताओं को देखते हुए इसमें रुचि ली है। उल्लेखनीय है कि भारत निर्मित इस शस्त्र प्रणाली का नाम भगवान शिव के धनुष पिनाक के नाम पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) नए राकेटों को विकसित करके उनका उत्पादन करेगा। इन्हें पीपीटी माडल के तहत विकसित किया जाएगा।

    फिलहाल भारत के मौजूदा पिनाक राकेट लाचरों की क्षमता 75-80 किलोमीटर की ही है। लेकिन नए संभावित सौदों के लिए इसे 120 किमी और 200 किमी रेंज का राकेट बनाने की तैयारी चल रही है। लंबी दूरी के इन राकेटों का लांचर एकसमान होगा। उल्लेखनीय है कि राकेट लांचरों के वाहन टाटा ग्रुप और लार्सन एंड टूब्रो बनाते हैं जबकि राकेट सोलर इंडस्ट्रीज एंड द मुनिटिशन इंडिया लिमिटेड बना रही है। टाइप-2 और टाइप-3 के राकेटों का अधिग्रहण भारत में भी सेना के लिए प्रस्तावित है।