Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mizoram News: मिजोरम के दो पुलिसकर्मियों की गोली मार कर हत्या, सहयोगी ने सर्विस रायफल से की 15 राउंड फायरिंग

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 06 Mar 2023 12:26 PM (IST)

    Mizoram News मिजोरम सशस्त्र पुलिस के दो कर्मियों की कोलासिब जिले में उनके एक साथी ने गोली मारकर हत्या कर दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान हवलदार जे लालरोहलुआ और हवलदार इंद्र कुमार राय के रूप में हुई है।

    Hero Image
    मिजोरम के दो पुलिसकर्मियों की गोली मार कर हत्या (प्रतीकात्मक फोटो)

    आइजोल, एजेंसी। मिजोरम सशस्त्र पुलिस के दो कर्मियों की कोलासिब जिले में उनके एक साथी ने गोली मारकर हत्या कर दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि यह घटना रविवार शाम को उस समय हुई जब सशस्त्र बल की दूसरी बटालियन के तीन पुलिसकर्मी मिजोरम-असम सीमा के पास बुआर्चेप गांव में एक उप चौकी पर थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्विस रायफल से कम से कम 15 राउंड की फायरिंग 

    मिजोरम के पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) लालबियाकथंगा खियांगटे ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि आरोपी हवलदार बिमल कांति चकमा ने 56 साल की उम्र में अपनी सर्विस रायफल से कम से कम 15 राउंड फायरिंग की।

    उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान हवलदार जे लालरोहलुआ और हवलदार इंद्र कुमार राय के रूप में हुई है।

    लालरोहलुआ की मौके पर ही हुई मौत 

    खियांगटे ने कहा- कई गोलियों की आवाज सुनकर, सीमा चौकी कमांडर और अन्य पुलिस कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और लालरोहलुआ को फर्श पर खून से लथपथ पाया, जबकि राय को उस जगह से लगभग 40 फीट दूर गंभीर रूप से घायल पाया गया, जहां शूटिंग हुई थी।

    उन्होंने कहा कि लालरोहलुआ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राय ने बाद में दम तोड़ दिया।

    आईजीपी ने कहा कि आरेपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके कब्जे से गोला-बारूद के साथ एक बंदूक जब्त की गई है। खियांगटे ने आगे कहा- पूछताछ के दौरान, आरोपी ने स्वीकार किया कि वह एक शराबी था और उसके सहयोगियों ने बार-बार अपने चौकी कमांडर को उसके व्यवहार के बारे में बताया।