Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Assam Violence: जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच रॉड और धारदार हथियार से हमला, 2 लोगों की मौत; कई घायल

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2022 01:47 PM (IST)

    Assam Violence असम में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई है। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा कई लोग घायल भी हुए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

    Hero Image
    असम: दो गुटों में हिंसक झड़प, दो लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गुवाहाटी, पीटीआइ। असम में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई है। झड़प में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 22 लोग घायल हो गए। घायलों में ज्यादातर की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की तलाश में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झड़प की ये घटना कामरुप जिले की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोनटोली क्षेत्र के किस्मत कथमी गांव में जमीन के एक टुकड़े को लेकर हुए विवाद हुआ था। विवाद के चलते कई लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान उन्होंने एक दूसरे पर लोहे की राड, डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान कई लोग घायल हो गए।

    इलाके में फोर्स तैनात

    पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि घायलों को पहले सोनटोली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल 17 लोगों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि इलाके में पुलिस की एक टीम तैनात की गई है और कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

    इस खबर को अपडेट किया जा रहा है...