Move to Jagran APP

लद्दाख में ईरान से लौटे दो नागरिकों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव, 44 में से 43 मरीज ठीक हुए

लद्दाख में कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्‍या बढ़कर 44 पहुंच गई है। हालांक‍ि राहत की बात यह है कि इसमें से 43 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं।

By Ramesh MishraEdited By: Published: Sat, 23 May 2020 09:41 AM (IST)Updated: Sat, 23 May 2020 09:41 AM (IST)
लद्दाख में ईरान से लौटे दो नागरिकों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव, 44 में से 43 मरीज ठीक हुए
लद्दाख में ईरान से लौटे दो नागरिकों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव, 44 में से 43 मरीज ठीक हुए

लद्दाख, एजेंसी। ईरान से लौटे कारगिल के दो नागरिकों को जांच परीक्षण कोरोना पाजिटिव है। इन नागरिकों को कारगि के क्‍वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। लद्दाख के आयुक्त/सचिव, रिग्जिन सेम्फेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी साझा की है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार इसके साथ ही लद्दाख में कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्‍या बढ़कर 44 पहुंच गई है। हालांक‍ि राहत की बात यह है कि इसमें से 43 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं।

loksabha election banner

देश में कोरोना वायरस से संक्रमण की स्थिति गंभीर होती जा रही है। नए मामलों में वृद्धि हो निरंतर जारी है। शुक्रवार को सामने आए मामलों ने कई आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है। देश में पहली बार एक दिन में छह हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में 6,654 मामलों की अब तक सबसे बड़ी बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, इस दौरान 137 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,25,101 हो गई है। इसमें 69,597 सक्रिय मामले और 3,720 मौतें शामिल हैं। 

गौरतलब है कि बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्‍यादा 1,645,094 मामले अमेरिका में हैं। यहां अब तक कोविड-19 के संक्रमण से 97,647 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में ब्राजील से पहले रूस दूसरे नंबर पर था, जहां इस समय 326,448 मामले हैं। हालांकि, रूस में इस संक्रमण से मरनेवालों की संख्‍या बेहद कम सिर्फ 3,249 है।

राज्य संक्रमित

महाराष्ट्र - 44,582

तमिलनाडु - 14,753

गुजरात - 13,273

दिल्ली - 12,319

राजस्थान - 6,377

मध्य प्रदेश - 6,119

उत्तर प्रदेश - 5,619

बंगाल - 3,197

आंध्र प्रदेश - 2,667

पंजाब - 2,109

तेलंगाना - 1,699

बिहार - 2,054

कर्नाटक - 1,743

जम्मू-कश्मीर - 1,489

ओडिशा - 1,189

हरियाणा - 1,052

केरल - 732

झारखंड - 324

असम - 230

चंडीगढ़ - 191

त्रिपुरा - 175

हिमाचल प्रदेश - 167

उत्तराखंड - 153

छत्तीसगढ़ - 151

लद्दाख - 46

गोवा - 45

अंडमान-निकोबार -33

पुडुचेरी - 18

मेघालय -13

मणिपुर - 9

मिजोरम - 1

अरुणाचल -1

 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.