MP News: मैट्रिमोनियल साइट पर मिली दो तलाकशुदा महिलाओं से दुष्कर्म, 89 लाख रुपये की ठगी
एक शातिर व्यक्ति ने मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से दो तलाकशुदा महिलाओं से दोस्ती की और खुद को उद्योगपति बताकर दुष्कर्म किया। उसने न केवल शादी का झांसा दिया बल्कि निवेश के नाम पर और ब्लैकमेलिंग के जरिए उनसे 89 लाख रुपये भी हड़प लिए। साथ ही इस अपराध में उसकी पत्नी भी शामिल रही जिसने महिलाओं का वीडियो बनाया।

जेएनएन, भोपाल। एक शातिर व्यक्ति ने मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से दो तलाकशुदा महिलाओं से दोस्ती की और खुद को उद्योगपति बताकर दुष्कर्म किया।
ब्लैकमेलिंग के जरिए 89 लाख रुपये भी हड़पे
उसने न केवल शादी का झांसा दिया, बल्कि निवेश के नाम पर और ब्लैकमेलिंग के जरिए उनसे 89 लाख रुपये भी हड़प लिए। इस अपराध में उसकी पत्नी भी शामिल रही, जिसने महिलाओं का वीडियो बनाया।
पीड़िताओं में एक बैंक कर्मचारी और दूसरी ब्यूटीशियन हैं। घटना के बाद दोनों महिलाएं गहरे सदमे में आ गईं और परिवार के समझाने पर थाने जाकर मामला दर्ज कराया।
पीड़िता को इस तरह दिया झांसा
डीसीपी जोन-2 संजय अग्रवाल ने बताया कि बैंक कर्मचारी ने डेढ़ साल पहले अविनाश प्रजापति से संपर्क किया, जिसने खुद को छत्तीसगढ़ में फैक्ट्री संचालक बताया। शादी की बात करते हुए उसने पीड़िता से कहा कि वह उसकी फैक्ट्री में निवेश करे।
पीड़िता ने अपनी सारी जमा पूंजी और लोन लेकर 47 लाख रुपये उसे दिए। दिसंबर 2024 में अविनाश ने शादी के बहाने उसे अपने घर बुलाया और वहां दुष्कर्म किया।
महिला का बना लिया अश्लील वीडियो
इस दौरान उसकी पत्नी चंद्रिका ने वीडियो बना लिया। बाद में आरोपित ने शादी से मुकरते हुए वीडियो दिखाकर पीड़िता को धमकाया। दूसरी महिला ब्यूटीशियन से भी इसी तरह ठगी की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।