Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala Bus Accident: केरल के त्रिशूर में दो बसें आपस में टकराई, 25 से अधिक लोग घायल; दो की हालत गंभीर

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 30 May 2023 11:10 AM (IST)

    Kerala Bus Accident केरल के त्रिशूर जिले में इरिंजलकुडा के पास मंगलवार सुबह दो निजी बसों के बीच हुई टक्कर में 25 से अधिक लोग घायल हो गये और दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    Hero Image
    केरल के त्रिशूर में दो बसें आपस में टकराई (प्रतीकात्मक फोटो)

    त्रिशूर (केरल), एजेंसी। केरल के त्रिशूर जिले में इरिंजलकुडा के पास मंगलवार सुबह दो निजी बसों के बीच हुई टक्कर में 25 से अधिक लोग घायल हो गये और दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, एक वाहन जब बस स्टॉप पर रुका था, तभी दूसरे ने पीछे से उसको टक्कर मार दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने कहा कि दोनों बसों में यात्रा कर रहे कई लोग घायल हो गए और कहा कि उन्हें अभी तक इस घटना के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।

    पुलिस ने कहा कि दुर्घटना का कारण लापरवाही से वाहन चलाना या तेज रफ्तार था, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। इरिंजलकुडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घायल हुए 25 से अधिक लोगों में से दो को इलाज के लिए त्रिचूर ले जाया गया है।

    नोट- खबर को अपडेट की जा रही है।