Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tamil Nadu Bus Accident: तमिलनाडु के कडलूर में दो बसें आपस में टकराईं, 2 लोगों की मौत; कम से कम 30 घायल

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 19 Jun 2023 03:18 PM (IST)

    Tamil Nadu Bus Collision तमिलनाडु के कडलूर जिले में सोमवार को दो निजी बस में आमने-सामने की टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 30 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

    Hero Image
    तमिलनाडु के कडलूर में दो बसें आपस में टकराईं (प्रतीकात्मक फोटो)

    चेन्नई, एजेंसी। तमिलनाडु के कडलूर जिले में सोमवार को दो निजी बस में आमने-सामने की टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 30 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

    पनरुट्टि के मेलपट्टाम्बाक्कम में हुए इस हादसे में दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और इस हादसे के तत्काल बाद आम नागरिकों और पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस कर रही है जांच 

    पुलिस ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि हादसे का सटीक कारण क्या है, लेकिन शुरुआती जांच से पता चला है कि एक बस का आगे का एक टायर फट गया था, जिसके कारण चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस सामने से आ रही एक अन्य बस से टकरा गई।

    वरिष्ठ जिला राजस्व एवं पुलिस अधिकारी घायलों की मदद के लिए तत्काल मेलपट्टाम्बाक्कम पहुंचे।