Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tamil Nadu: दुर्लभ प्रजाति के 6, 850 जिंदा कछुओं के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, विदेशी मुद्रा भी हुई बरामद

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sat, 24 Jun 2023 09:01 AM (IST)

    Tamil Nadu Crime तमिलनाडु के तिरुचि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एआईयू के अधिकारियों ने दो आरोपियों को लगभग 7 हजार  रेड-ईयर स्लाइडर जिंदा कछुए के साथ गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से विदेशी मुद्रा भी बरामद की गई है। फिलहाल अधिकारी आगे की कार्रवाई कर रहे हैं और इनके गिरोह का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

    Hero Image
    6,850 जिंदा कछुए के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

    तिरुचिरापल्ली, एएनआई। कस्टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के अधिकारियों ने शुक्रवार को 6,850 जीवित रेड-ईयर स्लाइडर (कछुए की एक प्रजाति) जब्त किए। साथ ही, अधिकारियों ने बताया कि कुआलालंपुर से तमिलनाडु के तिरुचि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो यात्रियों के बैग में मिले जिंदा कछुए

    अधिकारी ने कहा, "खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, तिरुचि के एआईयू अधिकारियों ने हवाई अड्डे के निकास द्वार पर दो यात्रियों को रोक लिया। उनके चेक-इन सामान की जांच करने पर अधिकारियों को प्रत्येक यात्री के बैग के अंदर छोटे बक्से में छुपाए गए छोटे जीवित कछुए मिले।"

    विदेशी मुद्रा भी हुई बरामद

    अधिकारी ने बताया कि एक यात्री के पास से 57,441 रुपये के बराबर की विदेशी मुद्रा भी बरामद की गई। सीमा शुल्क अधिकारियों के अनुसार, वन्यजीवों को भारत में ले जाने के लिए वैध आयात दस्तावेजों या लाइसेंस के बिना जीवित जंगली कछुओं को अवैध रूप से भारत में आयात करने की कोशिश की जा रही थी।

    मामले में चल रही आगे की कार्रवाई

    रेड-ईयर स्लाइडर कछुओं को उनके मूल देश में वापस भेजने की प्रक्रिया जारी है। अधिकारियों ने सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है और गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। फिलहाल, मामले में आगे की जांच चल रही है।