ट्विटर और सरकार के बीच चल रही तनातनी के बीच ट्विटर के अंतरिम शिकायत अधिकारी ने दिया इस्तीफा
माइक्रो ब्लागिंग प्लेटफार्म ट्विटर के भारत में अंतरिम शिकायत अधिकारी धर्मेद्र चतुर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नए सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) नियमों के तहत अनिवार्य ट्विटर का अब देश में कोई शिकायत अधिकारी नहीं है।

नई दिल्ली, प्रेट्र। माइक्रो ब्लागिंग प्लेटफार्म ट्विटर के भारत में अंतरिम शिकायत अधिकारी धर्मेद्र चतुर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नए सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) नियमों के तहत अनिवार्य ट्विटर का अब देश में कोई शिकायत अधिकारी नहीं है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी। ट्विटर ने इस घटनाक्रम पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।
ट्विटर पर शिकायत अधिकारी के स्थान पर प्रदर्शित हो रहा कंपनी का नाम और अमेरिकी पता
धर्मेद्र चतुर को हाल ही में ट्विटर ने भारत के लिए अंतरिम निवासी शिकायत अधिकारी नियुक्त किया था। ट्विटर की वेबसाइट पर अब उनका नाम प्रदर्शित नहीं हो रहा है, जबकि इंफारमेशन टेक्नोलाजी (इंटरमीडिएरी गाइडलाइंस एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) रूल्स, 2021 के तहत यह अनिवार्य है। भारत में शिकायत अधिकारी के स्थान पर अब वहां कंपनी का नाम, अमेरिका का एक पता और ईमेल आइडी प्रदर्शित हो रही है।
मीडिया नियम: ट्विटर और भारत सरकार के बीच चल रही तनातनी के बीच चतुर का इस्तीफा
चतुर का इस्तीफा ऐसे समय हुआ है जब नए इंटरनेट मीडिया नियमों को लेकर ट्विटर और भारत सरकार के बीच तनातनी चल रही है। सरकार ने देश के नए नियमों की जानबूझकर अवज्ञा करने और अनुपालन में विफल रहने के लिए ट्विटर को फटकार भी लगाई है।
इंटरनेट मीडिया कंपनियों के लिए नए नियम 25 मई से प्रभावी
नए नियम 25 मई से प्रभावी हुए हैं जिनके तहत इंटरनेट मीडिया कंपनियों को यूजर्स व पीड़ितों की शिकायतों का समाधान के लिए शिकायत निवारण तंत्र की स्थापना करना अनिवार्य है। शिकायतों से निपटने के लिए 50 लाख से अधिक यूजर्स वाली सभी इंटरनेट मीडिया कंपनियों को शिकायत अधिकारी की नियुक्ति करनी होगी और उन अधिकारियों के नाम व संपर्क के विवरण साझा करने होंगे।
सभी इंटरनेट मीडिया कंपनियों के लिए मुख्य शिकायत अधिकारी की नियुक्ति अनिवार्य
सभी बड़ी इंटरनेट मीडिया कंपनियों के लिए मुख्य शिकायत अधिकारी, एक नोडल संपर्क व्यक्ति और एक निवासी शिकायत अधिकारी की नियुक्ति करना अनिवार्य है। ये सभी भारतीय निवासी होने चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।