Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर के भारत प्रमुख मनीष माहेश्वरी का अमेरिका ट्रांसफर, रिवेन्यू स्ट्रैटजी एंड ऑपरेशन की मिली जिम्मेदारी

    By Avinash RaiEdited By:
    Updated: Fri, 13 Aug 2021 10:26 PM (IST)

    इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर ने अपने भारत प्रमुख मनीष माहेश्वरी का अमेरिका ट्रांसफर कर दिया है। नफरत फैलाने वाले एक कथित अपराध के वीडियो से संबंधित जांच के सिलसिले में उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश में एफआइआर भी दर्ज की गई थी।

    Hero Image
    ट्विटर के भारत प्रमुख मनीष माहेश्वरी का अमेरिका ट्रांसफर, रिवेन्यू स्ट्रैटजी एंड ऑपरेशन की मिली जिम्मेदारी

    नई दिल्ली, प्रेट्र। इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर ने अपने भारत प्रमुख मनीष माहेश्वरी का अमेरिका ट्रांसफर कर दिया है। नफरत फैलाने वाले एक कथित अपराध के वीडियो से संबंधित जांच के सिलसिले में उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश में एफआइआर भी दर्ज की गई थी। साथ ही उन्हें केंद्र सरकार की भी नाराजगी का सामन करना पड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर ने माहेश्वरी के ट्रांसफर का कोई कारण नहीं बताया है। कंपनी का कहना है कि वह सीनियर डायरेक्टर (रिवेन्यू स्ट्रैटजी एंड ऑपरेशंस) के तौर पर अमेरिका जाएंगे और अपनी नई भूमिका में नए बाजार पर फोकस करेंगे। ट्विटर के वाइस प्रेसीडेंट (जापान एंड एशिया पैसिफिक) यू सासामोटो ने एक ट्वीट में यह जानकारी साझा की। कंपनी ने यह भी नहीं बताया कि माहेश्वरी के अमेरिका ट्रांसफर के बाद भारत में उनका स्थान कौन लेगा।

    18 अप्रेल 2009 में उन्होंने ट्विटर इंडिया ज्वाइन किया था ट्विटर से पहले माहेश्वरी नेटवर्क 18 डिजिटल के सीईओ थे। वह फ्लिपकार्ट और पी एंड जी जैसी कंपनियों में भी काम कर चुके हैं। याद दिला दें कि नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के अनुपालन में देरी और हाई प्रोफाइल यूजर्स के ट्वीट्स व अकाउंट्स पर विभिन्न कार्रवाइयों को लेकर ट्विटर को पिछले कई महीनों से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सरकार कुछ एकाउंट्स और कुछ ट्विट्स को आपत्तिजनक मानती थी। जिसके चलते भारत सरकार और ट्विटर के बीच कई महीनों से टकरार देखने को मिल रही है।

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के एकाउंट्स बंद भी किए गए थे। जिसपर राहुल गांधी ने इस तरह की कार्यवाही की निंदा की थी और कहा था कि ट्विटर एकाउंट को बंद करके हमारी राजनीतिक प्रक्रिया में दखल दिया जा रहा हैं।