Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर ने सेवा शर्तों और निजता नीति में किए कई बदलाव, जानें कब से होंगी प्रभावी, क्‍या हैं तब्दीलियां

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jul 2021 11:27 PM (IST)

    माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर ने पिछले कुछ महीनों में कई नई सुविधाएं और सेवाएं विकसित की हैं। इन सुविधाओं और सेवाओं के संचालन के लिए कंपनी ने अपनी सेवा शर्तों एवं निजता नीति में भी कई बदलाव किए हैं...

    Hero Image
    माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर ने अपनी सेवा शर्तों एवं निजता नीति में भी कई बदलाव किए हैं...

    नई दिल्ली, जेएनएन। माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर ने पिछले कुछ महीनों में कई नई सुविधाएं और सेवाएं विकसित की हैं। इन सुविधाओं और सेवाओं के संचालन के लिए कंपनी ने अपनी सेवा शर्तों एवं निजता नीति में भी कई बदलाव किए हैं, जो 19 अगस्त, 2021 से प्रभावी होंगे। माइक्रोब्लागिंग प्लेटफार्म ने निजता नीतियों में बदलाव के संबंध में गत दिनों नए ब्लाग के जरिये बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सेवाओं में बदलाव

    जिन सुविधाओं और सेवाओं में बदलाव किए गए हैं, उनमें ट्विटर स्पेसेज, ट्विटर ब्ल्यू व भुगतान आदि शामिल हैं। निजता नीति में बदलाव का प्राथमिक भाग ट्विटर स्पेसेज है। इसके जरिये ट्विटर यूजर आपस में आडियो संवाद कर सकते हैं।

    स्पेसेज पर होने वाले संवाद सार्वजनिक

    ट्विटर ने कहा है कि वह स्पेसेज में होने वाले संवाद का आडियो बनाता है। इसमें देखा जाता है कि कहीं नीतियों का उल्लंघन तो नहीं किया गया। साथ ही वह सुविधा में सुधार के लिए भी आडियो का उपयोग करता है। ट्विटर ने कहा है कि स्पेसेज पर होने वाले सभी संवाद सार्वजनिक हैं, इसलिए सूचनाओं की निजता का सवाल ही पैदा नहीं होता।

    निजता नीति में भी बदलाव

    नीति में एक अन्य बदलाव ट्विटर ब्ल्यू से संबंधित है। यह कंपनी का पहला प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है, जो फिलहाल कनाडा व आस्ट्रेलिया तक सीमित है। इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म ने कहा है कि वह ट्विटर पर या उसके माध्यम से होने वाले लेनदेन के बारे में सूचना प्राप्त कर सकता है। ये सूचनाएं भुगतान, उसकी समय सीमा खत्म होने या स्वत: नवीकरण से संबंधित हो सकती हैं।

    सेटिंग के जरिए बंद किया जा सकता है आटो प्ले वीडियो

    आटो प्ले वीडियो सेवा के बारे में ट्विटर ने कहा कि ये ज्यादातर तृतीय पक्ष से संबंधित होते हैं और जब यूजर इसका इस्तेमाल करते हैं तो माइक्रोब्लागिंग साइट के नियमों के अनुरूप तृतीय पक्ष कुछ सूचनाएं प्राप्त करके उसका उपयोग कर सकता है। सेटिंग के जरिये इस सेवा को बंद भी किया जा सकता है।

    निजी सूचनाएं नहीं बेचते

    ट्विटर ने एक बार फिर साफ किया है कि वह किसी यूजर की निजी सूचनाएं नहीं बेचता। नई निजता नीति में यह पूरी तरह स्पष्ट कर दिया गया है कि किस प्रकार यूजर की सूचना सुरक्षित है और कब वह आपके देश से स्थानांतरित हो जाती है। 

    comedy show banner
    comedy show banner