Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर ट्विटर ने तोड़े सारे रिकार्ड, इस ट्वीट को सबसे अधिक बार किया गया रिट्वीट

    By Achyut KumarEdited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2022 08:12 PM (IST)

    महारानी एलिजाबेथ के निधन पर 8 सितंबर को ट्विटर पर सारे रिकार्ड टूट गए। माइक्रो ब्लागिंग साइट ने बताया कि महारानी के निधन को लेकर सबसे अधिक ट्वीट किया गया है। ट्विटर ने यह भी बताया कि किस ट्वीट को सबसे अधिक बार रिट्वीट किया गया है।

    Hero Image
    महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर ट्विटर ने तोड़े सारे रिकार्ड

    नई दिल्ली, एजेंसी। ट्विटर ने मंगलवार को कहा कि 8 सितंबर को 96 साल की उम्र में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद ट्विटर पर  उनको लेकर रिकार्ड संख्या में ट्वीट और बातचीत देखी गई। कंपनी ने कहा कि रानी के निधन के बाद से, रानी के बारे में 30.2 मिलियन से अधिक ट्वीट किए गए हैं। आठ सितंबर को महारानी की मौत की घोषणा का दिन माइक्रो-ब्लागिंग प्लेटफार्म पर अब तक की सबसे अधिक बातचीत थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महारानी के बारे में 11 मिलियन से अधिक ट्वीट

    माइक्रो-ब्लागिंग प्लेटफार्म ने कहा, '8 सितंबर को महारानी के बारे में 11.1 मिलियन से अधिक ट्वीट किए गए, @RoyalFamily विश्व स्तर पर चौथा सबसे अधिक उल्लेखित हैंडल है।'

    महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद 1 मिलियन से अधिक ट्वीट किए गए थे और इस बातचीत में #1 हैशटैग #queueforthequeen था। कंपनी ने कहा, 'अब तक का सबसे अधिक रीट्वीट किया गया ट्वीट शाही परिवार की रानी की मृत्यु की घोषणा है।'

    पति के बगल में दफनाई गईं महारानी

    ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को 19 सितंबर को उनके प्यारे पति प्रिंस फिलिप के बगल में शाही चैपल में दफनाया गया है, जिनकी 2021 में मृत्यु हो गई थी। उनके उत्तराधिकारी राजा चार्ल्स III के नेतृत्व में केवल ब्रिटिश शाही परिवार के सदस्य ही निजी समारोह में शामिल हुए।

    70 साल तक राज करने वाली एलिजाबेथ को अंतिम विदाई दी गई। 73 वर्षीय प्रिंस चार्ल्स, जो 70 वर्षों तक ताज के उत्तराधिकारी रहे , देश के इतिहास में सबसे लंबे समय तक - ब्रिटिश के नए राजा बने।

    ये भी पढ़ें: Queen Elizabeth II Funeral: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को दी गई शाही विदाई, तस्वीरों के जरिए देखें अंतिम सफर

    ये भी पढ़ें: Queen Elizabeth II Funeral: धरती की गोद में समाईं महारानी एलिजाबेथ, अभूतपूर्व भव्यता के साथ संपन्न हुआ अंतिम संस्कार