Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Hindi Conference: 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन फिजी में होगा आयोजित, 15 से 17 फरवरी तक चलेगा कार्यक्रम

    भारत की राजभाषा हिंदी की प्रसिद्धि विश्व के कई क्षेत्रों में लगातार बढ़ती जा रही है। 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन इस बार फिजी में आयोजित किया जा रहा है। इस बार के विश्व हिंदी सम्मेलन में 50 देशों के प्रतिनिधि के शामिल होने की उम्मीद है। ( फोटो- एएनआई)

    By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 11 Feb 2023 03:23 PM (IST)
    Hero Image
    12वां विश्व हिंदी सम्मेलन फिजी में होगा आयोजित

    नई दिल्ली, एएनआई। भारत की राजभाषा हिंदी की प्रसिद्धि विश्व के कई क्षेत्रों में लगातार बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन इस बार फिजी में आयोजित किया जा रहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस महीने के अंत में फिजी सरकार के समर्थन से 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन उनके देश में किया जाएगा। विदेश मंत्रालय के सचिव सौरभ कुमार ने एक विशेष मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि विदेश मंत्रालय के द्वारा आयोजित 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन दक्षिण प्रशांत देश के नाडी में 15 से 17 फरवरी के दौरान आयोजित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में 50 देशों के प्रतिनिधि हो सकते हैं शामिल

    12वें विश्व हिंदी सम्मेलन के आयोजन के लिए भारत से 270 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल फिजी का दौरा करेंगे। साथ ही इस बार के हिंदी सम्मेलन में 50 देशों के प्रतिनिधियों के भाग लेने की भी उम्मीद की जा रही है। बता दें कि फिजी दक्षिण प्रशांत में 300 से अधिक दीपों का एक द्वीप समूह है। 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन के कार्यक्रम का उद्घाटन 15 फरवरी को विदेश मंत्री एस जयशंकर और फिजी के प्रधानमंत्री सित्विनी राबुका का के द्वारा किया जाएगा।

    पिछले साल ही फिजी में विश्व हिंदी सम्मेलन के आयोजन का हुआ था फैसला

    केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा भी फिजी में आयोजित किए जा रहे हिंदी सम्मेलन के दौरान उपस्थित रहेंगे। हालांकि फिजी में विश्व हिंदी सम्मेलन के आयोजन करने का फैसला पहले ही ले लिया गया था। पिछले साल मॉरीशस में विश्व हिंदी सम्मेलन के दौरान 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन फिजी में आयोजित करने का फैसला लिया गया था।

    हिंदी-पारंपरिक ज्ञान से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक है सम्मेलन की थीम

    विदेश मंत्रालय के सचिव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री हमेशा हिंदी भाषा का उपयोग करते हैं। वह अपने हर भाषण को हिंदी में ही देते हैं। चाहे उनका भाषण भारत में दिया जा रहा हो या फिर विदेश में दिया जा रहा हो। प्रधानमंत्री के द्वारा हिंदी भाषा का इस्तेमाल करने से हिंदी भाषा का मूल्य बढ़ा है। यही वजह है कि इसका इस्तेमाल करने के लिए अधिक से अधिक लोग प्रेरित भी हुए हैं। 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन की थीम हिंदी-पारंपरिक ज्ञान से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक रखी गई है।

    यह भी पढ़े- त्रिपुरा में बोले पीएम- पहले एक ही पार्टी को थी झंडा फहराने की इजाजत, BJP ने दी भय और हिंसा से मुक्ति

    हिंदी भाषा ने संयुक्त राष्ट्र में की है प्रगति

    इस थीम से भारत यह दिखाना चाहता है कि जहां एक तरफ हम अपने पारंपरिक ज्ञान का सम्मान कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ यह दिखा रहे हैं कि हिंदी तकनीकी प्रगति के साथ साथ चलने में सफल रही है।विदेश मंत्रालय के सचिव ने कहा कि भारत सरकार हिंदी भाषा को बहुत महत्वता दे रही है। लेकिन भाषा ने संयुक्त राष्ट्र में प्रगति की है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि संयुक्त राष्ट्र की प्रेस विज्ञप्तियां अब हिंदी में उपलब्ध हैं। सचिव ने कहा कि हम संयुक्त राष्ट्र में हिंदी को उसका सही स्थान दिलाने की कोशिश कर रहे हैं।

    यह भी पढ़े- Aero India 2023: बेंगलुरु में 13 फरवरी से शुरू होगा सबसे बड़ा एयर शो, सुपरसोनिक ट्रेनर बिखेरेगा अपना जलवा