Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी से मिलीं तुलसी गबार्ड, आतंकवाद और साइबर सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 08:00 PM (IST)

    अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड इस समय भारत के दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात भारत द्वारा खालिस्तानी आतंकवाद का मुद्दा अमेरिका को बताने के कुछ घंटों बाद हुई। इससे पहले एक इंटरव्यू में तुलसी गबार्ड ने कहा था कि भारत अमेरिका के बीच सहयोग की कोई सीमा नहीं है।

    Hero Image
    पीएम मोदी से मिलीं तुलसी गबार्ड। (फोटो- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड इस समय भारत के दौरे पर हैं। सोमवार शाम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुलसी गबार्ड को उपहार भेंट किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले तुलसी गबार्ड ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। रक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक में भारत ने अमेरिका से खालिस्तानी आतंकी समूह सिख फॉर जस्टिस और इसके संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ कार्रवाई करने का मुद्दा उठाया।

    पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड को दिया उपहार 

    बता दें कि दोनों दिग्गजों ने एक दूसरे को उपहार दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी खुफिया प्रमुख को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से लाया गया गंगा जल से भरा एक कलश भेंट किया। बता दें कि दोनों दो महीने के अंदर दोनों पीएम मोदी और तुलसी गबार्ड की ये दूसरी बैठक है। दोनों के बीच इससे पहले फरवरी में मुलाकात हुई थी।

    इन मुद्दों पर की चर्चा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तुलसी गबार्ड ने आतंकवाद और साइबर सुरक्षा जैसे खतरों से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। इसके साथ ही एक मजबूत भारत-अमेरिका साझेदारी के लिए दृष्टिकोण और दिशा निर्धारित की।

    राजनाथ सिंह से भी हुई मुलाकात

    भारत के दौरे पर आई अमेरिका की नेशनल इंटेलीजेंस की प्रमुख तुलसी गबार्ड ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। इस बैठक में दोनों देशों के बीच मौजूदा रक्षा संबंधों को प्रगाढ़ बनाने, खास तौर पर अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल व इससे जुड़ी प्रौद्योगिकी को साझा तौर पर विकसित करने के विषय पर गहन विमर्श हुआ।

    भारत ने उठाया खालिस्तान का मुद्दा

    प्राप्त सूचनाओं के मुताबिक भारत ने रक्षा क्षेत्र में सहयोग को लेकर पूरी प्रतिबद्धता दिखाने के साथ ही बहुत ही साफगोई से अमेरिका में खालिस्तान समर्थक गतिविधियों का मुद्दा भी उठाया है। रक्षा मंत्री ने अमेरिकी प्रशासन से एक बार फिर कहा है कि वह भारत के खिलाफ साजिश करने वाले खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे।

    बैठक के बाद क्या बोले रक्षा मंत्री

    तुलसी गबार्ड के साथ बैठक के बाद रक्षा मंत्री सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि अमेरिका की नेशनल इंटेलीजेंस की निदेशक तुलसी गबार्ड के साथ मिलकर काफी खुशी हुई। हमने रक्षा व सूचना क्षेत्र में साझेदारी पर काफी गंभीर बात की ताकि भारत व अमेरिका के संबंधों को और मजबूत बनाया जा सके।

    यह भी पढ़ें: आतंकवादियों के खात्मे के लिए भारत-अमेरिका में बन गया प्लान! अजीत डोभाल और तुलसी गबार्ड के बीच हुई अहम बैठक

    यह भी पढ़ें: 'सीधे टॉप लेवल पर चल रही बात', टैरिफ धमकी पर तुलसी गबार्ड का बड़ा बयान; कहा- PM मोदी और ट्रंप अच्छे दोस्त