Amrit Udyan: सुगंधित सुमन का 'अमृत उद्यान', ट्यूलिप व गुलाब के फूल पर्यटकों का मोह लेते हैं मन

अमृत उद्यान में गुलाब की कई किस्में खास है। साथ ही 12 अनूठी ट्यूलिप की किस्में लगाई गई हैं जो कि विभिन्न चरणों में खिलेंगी। पौधों और फूलों की किस्म की जानकारी के लिए क्यूआर कोड दिया गया है जिसको मोबाइल पर स्कैन करने से सारी जानकारी मिल जाएगी।