95 साल पुराना है अमृत उद्यान का इतिहास! लुटियंस की पत्नी ने बताया था 'स्वर्ग'; क्या आप जानते हैं इसकी खासियत?

राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन जिसे अब अमृत गार्डन के नाम से जाना जाता है उसको लेकर सर लुटियंस की पत्नी ने बहुत बड़ी बात कही थी। 15 एकड़ इलाके में स्थित अमृत उद्यान में 150 से ज्यादा किस्मों के गुलाब मौजूद हैं।