Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दुनिया की कोई ताकत भारत को निर्देश ना दे', भारत-पाक संघर्ष को लेकर ट्रंप के दावे पर बोले उपराष्ट्रपति धनखड़

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Sun, 20 Jul 2025 12:47 AM (IST)

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत को अपने मामलों को कैसे संभालना है इस बारे में कोई भी बाहरी शक्ति निर्देश नहीं दे सकती। उन्होंने जोर दिया कि भारत आपसी सहयोग सम्मान और कूटनीतिक संवाद के माध्यम से काम करता है लेकिन अंतिम निर्णय देश के नेतृत्व द्वारा ही लिए जाते हैं।

    Hero Image
    भारत-पाकिस्तान को लेकर ट्रंप के नए दावे पर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने प्रतिक्रिया दी।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को कहा कि लोगों को बाहरी नैरेटिव से प्रभावित नहीं होना चाहिए, क्योंकि दुनिया की कोई भी ताकत भारत को यह निर्देश नहीं दे सकती कि उसे अपने मामलों को कैसे संभालना है। देश के सभी निर्णय हमारे नेतृत्व द्वारा लिए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपराष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि भारत आपसी सहयोग से काम करता है, परस्पर सम्मान रखता है और अन्य देशों के साथ कूटनीतिक संवाद करता है। लेकिन, अंतत: हम संप्रभु हैं। हम अपने फैसले खुद लेते हैं।

    ट्रंप के बयान पर छिड़ा राजनीतिक विवाद

    उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब विपक्ष भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों पर सरकार से स्पष्टीकरण की मांग कर रहा है।

    धनखड़ ने भारतीय रक्षा संपदा सेवा के प्रशिक्षुओं से कहा कि बाहरी बातों से प्रभावित न हों। हर खराब गेंद को खेलना जरूरी नहीं है। क्या यह माथापच्ची करने की जरूरत है कि किसने क्या कहा? जो क्रिकेट के मैदान पर अच्छे रन बनाता है, वह हमेशा खराब गेंदें छोड़ता है। वे लुभावनी होती हैं, लेकिन कोशिश नहीं की जाती। और जो कोशिश करते हैं, उनके लिए विकेटकीपर के सुरक्षित दस्ताने और गली (क्षेत्ररक्षण) में कोई और होता है।

    यह भी पढ़ें- 'मुझे लगता है पांच विमान मार गिराए...', भारत-पाक संघर्ष पर ट्रंप का नया दावा, ट्रेड डील का फिर किया जिक्र

    comedy show banner
    comedy show banner