MP News: मध्य प्रदेश में ट्रक ने कांवड़ यात्रियों को कुचला, एक की मौत; छह घायल
इंदौर जिले में बुधवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 25 वर्षीय एक कांवड़ यात्री की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि यह घटना इंदौर जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर कटी घाटी इलाके में हुई। उन्होंने कहा कि चालक के नियंत्रण खो देने के बाद ट्रक ने उज्जैन जा रहे कांवड़ यात्रियों को कुचल दिया।

पीटीआई, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बुधवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 25 वर्षीय एक कांवड़ यात्री की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उज्जैन जा रहे कांवड़ यात्रियों को कुचला
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी ने बताया कि यह घटना इंदौर जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर कटी घाटी इलाके में हुई। उन्होंने कहा कि चालक के नियंत्रण खो देने के बाद ट्रक ने उज्जैन जा रहे कांवड़ यात्रियों को कुचल दिया।
एक कांवड़िये की मौके पर हुई मौत
आदर्श राठौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य कांवड़ यात्रियों को इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों में से एक की हालत गंभीर
चौधरी ने बताया कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है और उसे गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया है। उन्होंने बताया कि चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।