Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक में 2500 किलो टमाटर से लदा ट्रक हाइजैक, पुलिस ने आरोपी दंपति को किया गिरफ्तार

    By AgencyEdited By: Amit Singh
    Updated: Sun, 23 Jul 2023 05:26 PM (IST)

    किसान मल्लेश ने जब पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपी दंपति ने उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद वो मौके से 2.5 लाख रुपये से अधिक कीमत के 2.5 टन टमाटर से लदे ट्रक को लेकर फरार हो गए। बाद में किसान की शिकायत के आधार पर आरएमसी यार्ड पुलिस ने गिरोह का पता लगाया और शनिवार को भास्कर और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    कर्नाटक में 2500 किलो टमाटर से लदा ट्रक हाइजैक

    बेंगलुरु, पीटीआई: तमिलनाडु के एक दंपति को बेंगलुरु में 2.5 टन टमाटर से लदे ट्रक को हाइजैक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि दंपति ने पहले पैसे ऐंठने के लिए दुर्घटना का नाटक किया। जिसके बाद अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठगी कर लूटे टमाटर

    घटना को लेकर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी दंपति वेल्लोर के रहने वाले हैं। वो राजमार्गों पर लूटपाट करने वाले एक बड़े गिरोह के सदस्य हैं। आरोपियों ने बीती आठ जुलाई को चित्रदुर्ग जिले के रहने वाले एक किसान मल्लेश से चिक्काजाला में  पैसे ऐंठने की कोशिश की। उन्होंने यह दावा किया कि किसान के ट्रक ने उन्हें टक्कर मारी है।

    पुलिस के शिकंजे में आरोपी

    पुलिस के मुताबिक, किसान मल्लेश ने जब पैसे देने से इनकार कर दिया, तो आरोपी दंपति ने उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद वो मौके से 2.5 लाख रुपये से अधिक कीमत के 2.5 टन टमाटर से लदे ट्रक को लेकर फरार हो गए। बाद में किसान की शिकायत के आधार पर आरएमसी यार्ड पुलिस ने गिरोह का पता लगाया और शनिवार को भास्कर (28) तथा उसकी पत्नी सिंधुजा (26) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके तीन अन्य साथी अब भी फरार हैं।

    100 रुपए के पार टमाटर

    आपको बता दें,  इन दिनों देश भर के बाजारों में टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई है। ऐसे में आम आदमी को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है, साथ ही लोगों की थाली से टमाटर गायब हो गया है। पीड़ित किसान मल्लेश कोलार की मंडी में टमाटर बेचने के लिए लेकर जा रहा थी। लेकिन बीच रास्ते में ही उसे इस ठगी की वारदात का शिकार होना पड़ा।