कंपनी के खराब माहौल और टॉर्चर से परेशान होकर इंजीनियर ने की थी आत्महत्या, 11 दिन बाद सामने आई असली सच्चाई
बंगलुरू से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक कंपनी के इंजीनियर ने गत आठ मई को आत्महत्या कर ली। अब एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है क ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु के अगरा झील में एक एआई फर्म के 25 वर्षीय मशीन लर्निंग इंजीनियर का शव करीब 2 हफ्ते पहले मिला था। इस इंजीनियर की मौत ने सभी को हैरान कर दिया था। अब इंजीनियर की मौत मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है।
दरअसल, बताया जा रहा है कि मीडिया रिपोर्ट्स में अज्ञात कर्मचारियों के हवाले से आरोप लगाए हैं ऑफिस के टॉक्सिक माहौल और खराब प्रबंधन के कारण परेशान होकर इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली।
आठ मई को मिला था इंजीनियर का शव
बता दें कि इंजीनियर निखिल सोमवंशी का शव 8 मई को झील में मिला था। शव के मिलने के बाद केस दर्ज किया गया था और पुलिस जांच में जुटी थी। बता दें कि मृतक सोमवंशी ने बेंगलुरु के भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) से अपनी मास्टर डिग्री पूरी की थी।
डिग्री पूरी करने के बाद से अगस्त 2024 में मशीन लर्निंग इंजीनियर के रूप में क्रुट्रिम एआई कंपनी में एक बड़े कर्मचारी के तौर पर ज्वाइन किया। बताया जा रहा कि युवक पर कई पूर्व सहयोगियों की जिंम्मेदारियां थीं। पहले भी कई कर्मचारी कंपनी से इस्तीफा दे चुके थे।
कंपनी से कई कर्माचरी पहले भी दे चुके हैं इस्तीफा
एनडीटीवी ने रेडिट पोस्ट के हवाले से बताया कि एक यूजर ने दावा किया कि कंपनी के मैनेजर कई लोगों परेशान करते थे। इसके साथ वह ऑफिस का माहौल काफी खराब किए हुए थे। मैनेजर के खराब बर्ताव के कारण कई कर्माचारियों ने इस्तीफा दे दिया था।
बता दें कि इंजीनियर निखिल सोमवंशी की मौत की खबर के बाद भी प्रबंधक ने कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करना जारी रखा। वहीं, नाम न बताने की शर्त पर क्रुट्रिम के कर्मचारियों ने बताया कि मैनेजर की छवि लंबे समय से आक्रामक और अपमानजनक व्यवहार की रही है, जो अक्सर जूनियर कर्मचारियों को नीचा दिखाते थे और उन्हें अक्षम बताते थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।