Voters ने दिखाया उत्साह, त्रिपुरा में 80 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग, 259 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद
त्रिपुरा विधानसभा की 60 सीटों के लिए वोट डाले गए। पिछले विधानसभा चुनाव में 79 प्रतिशत मतदान हुआ था। भाजपा ने 36 सीटें जीतकर राज्य में पहली बार सरकार बनाई थी। शाम चार बजे तक 81.11 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया था।
अगरतला, पीटीआइ। त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में गुरुवार को मतदाताओं ने जबर्दस्त उत्साह दिखाया। शाम चार बजे तक 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था। जबकि उस समय लगभग 50 हजार मतदाता कतारों में लगे हुए थे, इसलिए मतदान का प्रतिशत और अधिक बढ़ने की संभावना है।
राज्य के पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने वाम मोर्चे का 20 वर्ष का शासन खत्म करते हुए 36 सीटें जीतकर पहली बार सरकार बनाई थी। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी यू.जे. मोग ने बताया कि राज्य के सभी 3,337 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था।
2018 की तुलना में तकरीबन 2 प्रतिशत मतदान अधिक
शाम चार बजे तक 81.11 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया था। चार बजे तक जिन लोगों ने टोकन ले लिया था, कतारों में लगे ऐसे सभी मतदाताओं को मतदान की अनुमति दी जाएगी। 2018 के विधानसभा चुनावों में रात 9.30 बजे तक मतदान हुआ था और कुल मतदान 79 प्रतिशत रहा था। हाल ही में राज्य में फिर से बसाए गए ब्रू शरणार्थियों ने पहली बार मतदान में हिस्सा लिया। राज्य में कुल ब्रू आबादी 37,136 है, इनमें से 14,005 योग्य मतदाता हैं।
मतदान के दौरान कुछ छिटपुट घटनाएं भी हुईं। पुलिस ने बताया कि गोमती जिले के काकराबन और सिपाहीजाला जिले के बाक्सानगर में दो अलग-अलग घटनाओं में माकपा के तीन कार्यकर्ता घायल हुए हैं। मोग ने कहा कि आयोग को मतदाताओं को धमकाने की कुछ शिकायतें व रिपोर्टें प्राप्त हुई थीं जिनसे पेशेवर तरीके से निपटा गया।
उन्होंने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए केंद्र एवं राज्य के सशस्त्र बलों की 400 से अधिक कंपनियां तैनात की गई थीं। इस बार चुनाव में रिकार्ड 44.67 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, शराब, मादक पदार्थ, कीमती धातुएं और अन्य वस्तुएं बरामद की गईं। पिछले चुनाव में यह बरामदगी सिर्फ 1.79 करोड़ रुपये मूल्य की थी।
एक नजर में आंकड़े
कुल मतदाता : 28.13 लाख
महिला मतदाता : 13.53 लाख
नए मतदाता : 65 हजार
किसके कितनी सीटों पर प्रत्याशी -
कुल प्रत्याशी : 259
भाजपा : 55
आइपीएफटी : 05
वाम दल : 47
कांग्रेस : 13
तिपुरा मोथा : 42
निर्दलीय : 58
यह भी पढ़ें: Tripura Election में तीन बड़ी ताकतों में तीन मुद्दों पर त्रिकोणीय संघर्ष, वोटों की गिनती दो मार्च को होगी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।