Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Transgenders Canteen Mangaluru: कर्नाटक में ट्रांसजेंडरों ने खोली अपनी कैंटीन, शुरू की नई जिंदगी

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Sun, 12 Feb 2023 12:25 PM (IST)

    कर्नाटक के उडुपी जिले में ट्रांसजेंडरों के एक समूह ने एक कैंटीन की शुरुआत की है। इस कैंटीन के खुलने का समय रात के वक्त रखा गया है जिससे शहर में खाने के लिए भटकने वाले लोगों को समय पर खाना मिल सके।

    Hero Image
    कर्नाटक में ट्रांसजेंडरों ने खोली अपनी कैंटीन

    मेंगलुरु, एजेंसी। अपने परिवारों और आम जनता द्वारा हमेशा मुख्यधारा से बाहर रखे गए ट्रांसजेंडर्स ने अपने जीवन को नए सिरे से शुरू करने के लिए नए क्षेत्रों में कदम रखना शुरू कर दिया है।

    उडुपी जिले में, अन्य जिलों के मूल निवासी ट्रांसजेंडरों के एक समूह ने रात के समय भोजन की मांग करने वाले लोगों के लिए एक कैंटीन की शुरुआत की है।

    तीन ट्रांसजेंडरों ने मिल कर खोली कैंटीन

    बता दें कि तीन ट्रांसजेंडरों, पूर्वी, वैष्णवी और चंदना, जो उडुपी की सड़कों पर भीख माँगती थीं, ने उडुपी बस स्टैंड के पास एक कैंटीन खोल कर आत्मनिर्भर जीवन जीने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वे रात 1 बजे से सुबह 7 बजे तक अपनी कैंटीन चलाती हैं, जब शहर के यात्रियों या काम करने वाले लोगों को भोजन की तलाश में इधर उधर भटकना पड़ता है।

    ट्रांसजेंडरों द्वारा खोली गई ये कैंटीन रात के यात्रियों और रात की शिफ्ट में काम करने वालों के लिए एक वरदान साबित हुई है।

    ग्राहकों को मिलेगा स्वादिष्ट खाना

    कैंटीन ग्राहकों को स्वादिष्ट नाश्ता और चाय उपलब्ध कराती है। चूंकि शहर के अधिकांश होटल रात के समय में बंद रहते हैं, इसलिए लोग अब ट्रांसजेंडरों द्वारा चलाए जा रही कैंटीन में स्नैक्स का लुत्फ उठाने लगे हैं।

    तीनों ट्रांसजेंडरों ने बताया कि जनता से अब तक की प्रतिक्रिया उत्साहजनक रही है और उन्हें जनता से सम्मान मिलता है। वे नए मिले गरिमापूर्ण जीवन का आनंद ले रहे हैं।

    उडुपी पुलिस ने हाल ही में ट्रांसजेंडरों की अवैध गतिविधियों का पता लगाने के लिए रात्रि गश्त तेज कर दी थी।

    एमबीए डिग्रीधारी हैं ट्रांसजेंडर समीक्षा

    ट्रांसजेंडर समुदाय पर अविश्वास के बादल मंडराने के साथ, जनता द्वारा उन पर लगाए गए टैग को हटाने के प्रयास में तीनों नए उद्यम में उतर गए हैं।

    राज्य में पहली एमबीए डिग्रीधारी ट्रांसजेंडर समीक्षा कुंदर ने कैंटीन में निवेश किया है और अपने दोस्तों के साथ खड़ी रहीं। तीनों उनके घर से अस्थायी रूप से भोजन तैयार कर रही हैं।

    कुंदर ने कहा कि छोटे व्यवसाय को चलाने के लिए जनता से स्वीकृति महत्वपूर्ण है। हालांकि उन्होंने सकारात्मक ऊर्जा के साथ काम शुरू किया है।

    यह भी पढे़ं- ''भारत 2030 से पहले बन जाएगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था'', तमिलनाडु के राज्यपाल ने किया दावा

    यह भी पढे़ं- WB Budget 2023: पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र बुधवार से होगा शुरू, राज्य वित्त मंत्री 15 फरवरी को करेंगी बजट पेश

    comedy show banner
    comedy show banner