Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधार धारकों ने अगस्त में किए 221 करोड़ से ज्यादा लेनदेन, पिछले साल का तोड़ दिया रिकॉर्ड

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 05 Sep 2025 12:28 AM (IST)

    भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार आधार आधारित प्रमाणीकरण में लगातार वृद्धि देखी जा रही है और अगस्त में आधार धारकों ने 221 करोड़ से ज्यादा लेनदेन किए। यह अगस्त 2024 की तुलना में 10.3 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है। यह दर्शाता है कि आधार भारत की बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण बन गया है।

    Hero Image
    आधार प्रमाणीकरण से अगस्त में हुआ 221 करोड़ का लेनदेन (सांकेतिक तस्वीर)

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, आधार आधारित प्रमाणीकरण में लगातार वृद्धि देखी जा रही है और अगस्त में आधार धारकों ने 221 करोड़ से ज्यादा लेनदेन किए।

    पिछले साल की तुलना में इस बात 10 फीसदी की वृद्धि

    यह अगस्त 2024 की तुलना में 10.3 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है। यह दर्शाता है कि आधार भारत की बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण बन गया है।

    अगस्त में 38.53 करोड़ ई-केवाईसी लेनदेन दर्ज किए गए और यह सेवा बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और अन्य क्षेत्रों में ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने और प्रक्रियाओं को आसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

    आधार प्रमाणीकरण में निरंतर वृद्धि

    यूआइडीएआइ ने कहा कि आधार प्रमाणीकरण में निरंतर वृद्धि देश भर में इसकी बढ़ती स्वीकृति और एक मजबूत डिजिटल अर्थव्यवस्था के निर्माण में इसके योगदान को दर्शाती है।

    उन्होंने कहा कि एक सितंबर को अब तक के सबसे अधिक 1.5 करोड़ से अधिक चेहरे के प्रमाणीकरण लेनदेन हुए। पिछला उच्चतम स्तर एक अगस्त को दर्ज किया गया था, जब 1.28 करोड़ से अधिक ऐसे लेनदेन किए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल की तुलना में इस बार अधिक हुए लेनदेन

    यूआईडीएआई ने एक बयान में कहा कि आधार कार्ड धारकों ने अगस्त 2025 में 221 करोड़ से अधिक प्रमाणीकरण लेनदेन किए, जो जुलाई 2025 के साथ अगस्त 2024 से भी अधिक है। अगस्त 2025 के सत्यापन संबंधी लेनदेन अगस्त 2024 में दर्ज किए गए ऐसे लेनदेन से 10.3 प्रतिशत अधिक हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner