Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal: सिंगुर में नर्सिंग होम से प्रशिक्षु नर्स का फंदे से लटकता शव मिला, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 07:10 AM (IST)

    बंगाल के हुगली जिले के सिंगुर इलाके में गुरुवार को एक निजी नर्सिंग होम से संदिग्ध परिस्थितियों में एक प्रशिक्षु नर्स का फंदे से लटकता शव मिलने के बाद तनाव फैल गया। मृतका की पहचान पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम निवासी दीपाली जाना के रूप में हुई है। नर्सिंग होम के कर्मचारियों ने ही सबसे पहले शव देखा और बाद में पुलिस को सूचित किया।

    Hero Image
    सिंगुर में नर्सिंग होम से प्रशिक्षु नर्स का फंदे से लटकता शव मिला (सांकेतिक तस्वीर)

     राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल के हुगली जिले के सिंगुर इलाके में गुरुवार को एक निजी नर्सिंग होम से संदिग्ध परिस्थितियों में एक प्रशिक्षु नर्स का फंदे से लटकता शव मिलने के बाद तनाव फैल गया। मृतका की पहचान पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम निवासी दीपाली जाना के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मेदिनीपुर के नंदीग्राम की थी रहने वाली मृतका

    पुलिस के अनुसार, उसका शव नर्सिंग होम की तीसरी मंजिल के एक कमरे में छत से लटका मिला। युवती तीन दिन पहले ही निजी नर्सिंग होम में बतौर नर्स नौकरी ज्वाइन की थी। नर्सिंग होम के कर्मचारियों ने ही सबसे पहले शव देखा और बाद में पुलिस को सूचित किया।

     पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस

    पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हम मौत के कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

    बेटी की हत्या की गई है- परिवार

    हालांकि, परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है और वह आत्महत्या नहीं कर सकती। परिवार ने नर्सिंग होम के मालिक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। उनकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ है।

    युवती ने पिछले साल ही बेंगलुरु के एक नर्सिंग संस्थान से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी (जीएनएम) - तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स - पूरा किया था।

    स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया

    इधर, उसकी संदिग्ध मौत से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने घटना के खिलाफ पुलिस का घेराव किया और विरोध प्रदर्शन किया। मृतका के माता-पिता न्याय की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए।

    हम चाहते हैं कि दोषियों को कड़ी सजा मिले- मां

    मृतका की मां ने कहा- मुझे समझ नहीं आ रहा कि उसके साथ क्या हुआ। मेरी बेटी नर्स ट्रेनिंग के लिए आई थी। वह एक स्वस्थ और अच्छी बच्ची थी। पुलिस को पता लगाना चाहिए कि मेरी बेटी के साथ क्या हुआ। उसकी हत्या की गई है। हम चाहते हैं कि दोषियों को कड़ी सजा मिले।

    मालूम हो कि यह घटना कोलकाता में सरकारी आरजी कर अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या की घटना की पहली बरसीं के कुछ दिन बाद हुई है।