ट्रेनों में लंबी दूरी का सफर आज से महंगा, 5 सालों के बाद रेलवे ने बढ़ाया किराया; जानें कितना महंगा हुआ सफर
रेलवे बोर्ड ने लंबी दूरी की ट्रेनों में किराया बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जो 1 जुलाई से लागू होगा। मेल एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में अधिकतम 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि होगी जबकि लोकल ट्रेनों और एमएसटी धारकों को छूट दी गई है। उपनगरीय और सीजन टिकटों के किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। लंबी दूरी की ट्रेन यात्रा में किराया बढ़ाने के रेलवे बोर्ड के प्रस्ताव पर सरकार की मुहर लग गई। पहली जुलाई से ट्रेनों का बढ़ा हुआ किराया प्रभावी हो जाएगा।
अधिकतम वृद्धि प्रति किलोमीटर दो पैसे की होगी। लोकल ट्रेनों और एमएसटी धारक यात्रियों को राहत दी गई है। उपनगरीय एवं सीजन टिकट के किराये में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है। सिर्फ मेल, एक्सप्रेस एवं सुपर फास्ट ट्रेनों में ही बढ़ा हुआ किराया लागू होगा।
रेलवे ने दिए निर्देश
रेलवे ने सभी जोन को निर्देश दिए हैं कि मीडिया, घोषणाओं और नोटिस के जरिए इस परिवर्तन की जानकारी दी जाए। स्टेशनों पर नई किराया सूची को प्रदर्शित भी किया जाएगा, ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो सके।
इसके पहले 2020 में रेलवे ने किराया बढ़ाया था। रेल मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार 500 किमी से अधिक दूरी की यात्रा पर बढ़ा हुआ किराया जनरल, स्लीपर, फर्स्ट क्लास और एसी ट्रेनों की सभी श्रेणियों में लागू होगा।
कितनी होगी वृद्धि
एसी चेयर क्लास, एसी थ्री टियर, एसी टू टियर, थ्री इकानमी, एसी फर्स्ट क्लास और एग्जीक्यूटिव क्लास में दो पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया है, जबकि नॉन एसी ट्रेनों के किराये में प्रति किमी एक पैसे की वृद्धि होगी।
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि उपनगरीय ट्रेनों के किराये में कोई परिवर्तन नहीं होने जा रहा है। मासिक सीजन के टिकटों (उपनगरीय एवं गैर उपनगरीय) में भी कोई बदलाव नहीं है।
बढ़ा हुआ किराया शताब्दी, राजधानी, तेजस, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, अनुभूति कोच एवं एसी विस्टाडोम आदि ट्रेनों में प्रभावी होगा। इनके वर्तमान मूल किराये में पांच सौ किमी के बाद प्रति किमी दो पैसे की वृद्धि होगी।
अन्य शुल्क में वृद्धि नहीं
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि उक्त ट्रेनों में आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज और जीएसटी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। किराया भी पुराने नियमों के अनुसार राउंडिंग ऑफ में ही लिया जाएगा। जैसे पांच रुपये चार पैसे की जगह छह रुपये।
पहले से बुक टिकट पर असर नहीं
रेल मंत्रालय ने वैसे यात्रियों को राहत दी है, जिन्होंने एक जुलाई से पहले अपना टिकट बुक कराया है। बढ़ा हुआ किराया पहली जुलाई को या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होगा।
ऐसा पहली बार हो रहा है। अभी तक जब किराया बढ़ता था तो यात्रियों से सफर के दौरान अतिरिक्त किराया वसूला जाता था। किंतु इस बार आरक्षण चार्ट में किराये का कोई अंतर नहीं दिखाया जाएगा। हालांकि सफर के दौरान अगर किसी टीटीई या स्टेशन से टिकट एक जुलाई के बाद लिया जाएगा तो वह नए किराये पर बनेगा।
साधारण नॉन-एसी ट्रेनों के किराये पर असर
- द्वितीय श्रेणी: प्रति KM आधा पैसा 500 किमी तक- वृद्धि नहीं
- 501-1500KM- 5 रुपये
- 1501-2500KM- 10 रुपये
- 2501-3000KM- 15 रुपये
- स्लीपर और प्रथम श्रेणी: आधा पैसे प्रति KM
- मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए (नॉन-एसी)
- द्वितीय, स्लीपर एवं प्रथम श्रेणियों में एक पैसे प्रति किमी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।