Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु के चित्तेरी रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, पटरी से उतरी पैसेंजर ट्रेन; टूटा हुआ मिला ट्रैक

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 08:49 AM (IST)

    तमिलनाडु के रानीपेट जिले में एक मेमू पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। यह घटना चिट्टेरी रेलवे स्टेशन पर हुई लेकिन सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ है। शुरुआती जांच में रेलवे ट्रैक का एक हिस्सा टूटा हुआ पाया गया है। अधिकारी घटनास्थल पर क्षति का आकलन कर रहे हैं और मरम्मत कार्य जारी है।

    Hero Image
    तमिलनाडु में पटरी से उतरी मेमू पैसेंजर ट्रेन कोई हताहत नहीं (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु के रानीपेट जिले में एक ट्रेन पटरी से उतर गई, जिसके बाद थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई थी। जिले के चिट्टेरी रेलवे स्टेशन पर अराकोणम-कटपडी मेमू पैसेंजर ट्रेन (66057) पटरी से उतर गई थी। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि ट्रेन के चित्तेरी स्टेशन से रवाना होने के कुछ ही समय के बाद पटरी से उतरने की घटना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों और शुरुआती जांच में पता चला है कि लोको पायलट द्वारा ट्रेन को तुरंत रोकने से पहले तेज आवाज सुनी गई थी।

    टूटा हुआ था रेलवे ट्रैक

    घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई है, उसे देखकर पता चल रहा है कि ट्रेन के पटरी से उतरने के स्थान पर रेलवे ट्रैक का एक हिस्सा स्पष्ट रूप से टूटा हुआ दिखाई दे रहा है।

    घटनास्थल पर मौजूद एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस घटना में किसी को कोई चोट या नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए रेलवे के अधिकारी बेहतर जानकारी साझा कर सकते हैं।

    क्षति का आकलन करने में जुटे अधिकारी

    हालांकि, इस घटना के बाद दक्षिणी रेलवे ने ट्रेन सेवाओं में व्यवधान की सीमा या पूर्ण बहाली के अनुमानित समय के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

    घटना के बाद मरम्मत का कार्य जारी है और रेलवे कर्मचारी तथा आपातकालीन दल मौके पर पटरियों को साफ करने और संरचनात्मक क्षति का आकलन करने के लिए मौजूद हैं।

    साल 2011 में हुई थी ट्रेन दुर्घटना

    इससे पहले, साल 2011 में चित्तेरी के पास दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई थी, जिसमें 11 लोग मारे गए थे और 70 से अधिक लोग घायल हुए थे।

    Monsoon: आज दिल्ली- NCR में होगी तेज बारिश, केरल में रेड अलर्ट; जानिए अन्‍य राज्‍यों में कैसा रहेगा मौसम