Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train and Flight Delay: लो विजिबिलिटी ने रोक दी इन ट्रेनों की रफ्तार, कई फ्लाइट्स भी डायवर्ट; घर से निकलने से पहले देखें लिस्ट

    Train and Flight Delay कोहरे की वजह से देश के कई ट्रेन और फ्लाइट के संचालन असर पड़ा है। विजिबिलिटी कम होने की वजह से कई ट्रेनें लेट से चल रही है। लो विडिबिलिटी की वजह से दिल्ली आने वाली की ट्रेनें लेट से पहुंच रही है। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से जानकारी दी गई कि अब तक 12 उड़ानें जयपुर लखनऊ की ओर डायवर्ट की गईं।।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Wed, 27 Dec 2023 08:25 AM (IST)
    Hero Image
    कोहरे की वजह से देश के कई ट्रेनें और फ्लाइट्स के संचालन प्रभावित हुए।(फोटो सोर्स:जागरण)

    एएनआई, नई दिल्ली। Trains and Flights delayed due to dense fog। दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब,उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में बुधवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला। कोहरे की वजह से ट्रेन और फ्लाइट के संचालन भी असर पड़ा है। विजिबिलिटी कम होने की वजह से कई ट्रेनें लेट से चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर रेलवे ने जानकारी दी कि घने कोहरे की वजह से मंगलवार को दिल्ली आने वाली अब तक 14 ट्रेनें प्रभावित हुए हैं।

    दिल्ली में देरी से पहुंचने वाली ट्रेन

    • पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
    • हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
    • कानपुर-नई दिल्ली श्रम शक्ति
    • इलाहाबाद-नई दिल्ली प्रयागराज
    • आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस
    • भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला
    • गया-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस
    • डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी
    • दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति
    • चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस
    • हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस
    • हबीबगंज-नई दिल्ली भोपाल एक्सप्रेस
    • खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस
    • वास्को-निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस

    कोहरे और कम विजिबिलिटी की वजह से कुछ ट्रेनें देरी से चली रही हैं।

    विमानों के संचालन में भी देरी 

     दिल्ली एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी की वजह से 30 विमानों को लैंडिंग और टेक ऑफ में देरी हुई है। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि कम विजिबिलिटी की वजह से कुछ विमानों को डायवर्ट किए जाने की संभावना है। दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से जानकारी दी गई कि अब तक 12 उड़ानें जयपुर, लखनऊ की ओर डायवर्ट की गईं।।

    भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट (IMD Alert for Fog) जारी किया है।

    दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी 

    धवार की सुबह दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा छाया रहा। बीते दिन घने कोहरे के कारण सुबह सात बजे से लेकर दस बजे तक आइजीआइ एयरपोर्ट के पास दृश्यता महज 50 मीटर रही। इससे उड़ाने प्रभावित हुईं।

    मौसम विभाग ने जानकारी दी कि दिल्ली में बुधवार से शुक्रवार तक तीन दिन सुबह में अति घना कोहरा रहने की चेतावनी जारी की है। इसलिए मौसम विभाग ने बुधवार के लिए आरेंज अलर्ट और बृहस्पतिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

    तमिलनाडु में कई ट्रेनों की संचालन की गई रद्द 

    बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले तमिलाडु के कई जिलों में जबरदस्त बारिश हुई थी। राज्य में भारी बारिश की वजह से ट्रेन की संचालन पूरी तरह प्रभावित हो चुकी है। कई जगहों पर पटरी टूटने की भी खबर सामने आई। तिरुनेलवेली और तिरुचेंदुर सेक्शन के सेदुंगनल्लूर -श्रीवैकुंटम स्टेशनों में पटरियों की मरम्मत की जा रही है, जिसकी वजह से कई ट्रेनों की संचालन बाधित हुई है।

    यह भी पढ़ें: Weather Update Today: घने कोहरे की कैद में दिल्ली-NCR, येलो अलर्ट जारी; बारिश और बर्फबारी के बीच आएगा नया साल