Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आप 130 रुपये में देख सकेंगे 200 चैनल, ट्राई का नया शुल्क ढांचा एक मार्च से होगा लागू

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jan 2020 01:43 AM (IST)

    विभिन्न प्रावधानों की समीक्षा के बाद ट्राई ने 200 चैनलों के लिए अधिकतम एनसीएफ शुल्क (कर रहित) को घटाकर 130 रुपये कर दिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब आप 130 रुपये में देख सकेंगे 200 चैनल, ट्राई का नया शुल्क ढांचा एक मार्च से होगा लागू

    नई दिल्ली, प्रेट्र। अब आप सिर्फ 130 रुपये खर्च करके 200 चैनल देख सकेंगे। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बुधवार को केबल और प्रसारण सेवाओं के लिए नई दरों का खाका पेश किया। नई दरें एक मार्च से प्रभावी होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'फ्री टू एयर' चैनलों के लिए मासिक शुल्क की सीमा 160 रुपये तय कर दी

    ट्राई ने उपभोक्ताओं द्वारा सभी 'फ्री टू एयर' चैनलों के लिए दिए जाने वाले मासिक शुल्क की सीमा 160 रुपये तय कर दी है। ट्राई ने एक बयान में कहा कि कई टीवी वाले घर यानी जहां एक से अधिक टीवी कनेक्शन एक व्यक्ति के नाम पर हैं, वहां दूसरे और अतिरिक्त टीवी कनेक्शनों के लिए घोषित नेटवर्क क्षमता शुल्क (एनसीएफ) का अधिकतम 40 प्रतिशत तक लिया जाएगा।

    ट्राई ने 200 चैनलों के लिए अधिकतम एनसीएफ शुल्क को घटाकर 130 रुपये कर दिया

    विभिन्न प्रावधानों की समीक्षा के बाद ट्राई ने 200 चैनलों के लिए अधिकतम एनसीएफ शुल्क (कर रहित) को घटाकर 130 रुपये कर दिया है। इसके अलावा ट्राई ने फैसला किया है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जिन चैनलों को अनिवार्य घोषित किया है, उन्हें एनसीएफ चैनलों की संख्या में नहीं गिना जाएगा। इसके अलावा ट्राई ने वितरण प्लेटफार्म परिचालकों (डीपीओ) को लंबी अवधि यानी छह महीने अथवा अधिक के सब्सक्रिप्शन पर रियायत देने की भी अनुमति दे दी है।