Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top News 14 February 2023: BBC के दफ्तरों पर आयकर विभाग की छापेमारी, पढ़ें अब तक की प्रमुख खबरें

    By Ashisha Singh RajputEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Tue, 14 Feb 2023 05:02 PM (IST)

    Top News आयकर विभाग (आईटी) अधिकारी ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के दफ्तर पर तलाशी ले रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिर एक बार श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है। आइए आज दिन-भर 05 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं। (जागरण ग्राफिक्स)

    Hero Image
    मंगलवार को देश और दुनिया में कई ऐसी घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। मंगलवार को देश और दुनिया में कई ऐसी घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए आज दिन-भर 05 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं। बीबीसी के दफ्तरों पर आयकर विभाग (आईटी) के तलाशी अभियान के मुद्दे पर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है। वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिर एक बार श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज की टॅाप 05 खबरें

    1- आयकर विभाग की तलाशी पर BBC ने दी पहली प्रतिक्रिया

    बीबीसी के दफ्तरों पर आयकर विभाग (आईटी) के तलाशी अभियान के मुद्दे पर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर-

    2- दिल्ली में हत्या के बाद ढाबे के फ्रिज में छुपाया लड़की का शव

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिर एक बार श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है। दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक युवती की हत्या कर उसका शव ढाबे के फ्रिज में छुपाया गया था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ढाबे से बरामद किया। यहां पढ़ें पूरी खबर-

    3- महंगाई के मोर्च पर राहत के संकेत

    सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Program Implementation) ने जनवरी 2023 के लिए थोक मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जनवरी में थोक मुद्रास्फीति 4.73 प्रतिशत हो गई है। दिसंबर में ये आंकड़ा 4.95 प्रतिशत था। यहां पढ़ें पूरी खबर-

    4- IND vs AUS: दिल्‍ली टेस्‍ट देखने के लिए फैंस में जबर्दस्‍त उत्‍साह, 5 साल में पहली बार हुआ है ऐसा

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्‍ट शुक्रवार से दिल्‍ली में शुरू होगा। यह मुकाबला दर्शकों से खचाखच भरे स्‍टेडियम में खेला जाएगा। दिल्‍ली दिसंबर 2017 के बाद पहली बार टेस्‍ट मैच की मेजबानी करने जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर-

    5- Shehzada Advance Booking: पहले ही दिन शहजादा ने लगाई हिट की गुहार, बिक गई करोड़ों के टिकटे

    17 फरवरी को दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। एक मार्वल मूवीज की 'एंट मैन 3' और दूसरी कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' है। दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। यहां पढ़ें पूरी खबर-