Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update Today: हिमाचल प्रदेश में करवट लेगा मौसम, बढ़ सकती है ठंड, दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Tue, 10 Oct 2023 08:35 AM (IST)

    Today Weather Update भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक देश के कई राज्यों में मंगलवार (10 अक्टूबर) को हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को हल्की बारिश हो सकती है जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में करवट लेगा मौसम, बढ़ सकती है ठंड (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, देश के कई राज्यों में मंगलवार (10 अक्टूबर) को हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IMD के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को हल्की बारिश हो सकती है, जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में दिन का तापमान तेज धूप के साथ में गर्मी बढ़ा रहा है। मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि जहां दिन का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है।

    हिमाचल प्रदेश में करवट लेगा मौसम

    मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में मौसम के करवट लेने से बारिश हो सकती है। विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इसको देखते हुए IMD ने हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, विभाग ने अनुमान जताया कि आज तमिलनाडु में कुछ जगहों पर गरज-बिजली के साथ हल्की से भारी बारिश हो सकती है।

    दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना

    इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिणी राज्य कर्नाटक और केरल में भारी बारिश होने की संभावना है। वैसे देश के ज्यादातर हिस्सों से मानसून की विदाई ह चुकी है, लेकिन छिटपुट बारिश के साथ अगले दो से तीन दिनों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा से साउथ वेस्ट मानसून की पूरी तरह से विदाई हो जाएगी।

    उत्तराखंड में हो सकती है बारिश

    IMD के मुताबिक, आज हिमाचल प्रदेश के अलावा उत्तराखंड में भी हल्की बारिश हो सकती है। देहरादून और आसपास के इलाकों में अगले दो दिनों तक हल्के बादल छाए रहने सी संभावना है। वहीं, देश के बाकी हिस्सों में मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा।

    ये भी पढ़ें: Karnataka Road Accident: विजयनगर में तीन वाहनों के बीच जोरदार भिड़ंत, सात लोगों की मौत