Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MahaShivratri: भोले के जयकारों से गूंज उठे शिवालय, उज्जैन से लेकर बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में भक्तों की भारी भीड़

    आज देशभर में महाशिवरात्रि मनाई जा रही है। उज्जैन से लेकर बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। शिवरात्रि का बहुत धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है। महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। वहीं महाशिवरात्रि के अवसर पर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में आरती की गई।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 26 Feb 2025 06:54 AM (IST)
    Hero Image
    उज्जैन से लेकर बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ (फोटो- एएनआई)

     एएनआई, नई दिल्ली। आज देशभर में महाशिवरात्रि मनाई जा रही है। उज्जैन से लेकर बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। शिवरात्रि का बहुत धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है। महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाशिवरात्रि के अवसर पर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में आरती की गई। साथ ही महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में विशेष भस्म आरती की गई।

    उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में आरती की गई

    काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती की गई

    महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा करने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं, महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती की गई।

    दिल्ली और गाजियाबाद के शिव मंदिरों में पहुंच रहे भक्त

    महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा करने के लिए महिपालपुर के शिव मूर्ति मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी और गाजियाबाद के महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा-अर्चना के लिए श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।

    त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भारी भीड़

    महाराष्ट्र के नासिक में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

    केंद्रीय मंत्री पहुंचे उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर

    नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में सुबह की आरती में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के पवित्र दिन पर महाकाल के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। यहां व्यवस्था बहुत अच्छी है। हम प्रार्थना करते हैं कि देश की और भी बेहतर सेवा करने की शक्ति मिले।