नरेन्द्र मोहन साहित्य सम्मान हेतु प्रविष्टि की अंतिम तिथि आज
दैनिक जागरण के हिंदी हैं हम अभियान के अंतर्गत नरेंद्र मोहन स्मृति साहित्य सम्मान के लिए प्रविष्टियां भेजने की आज अंतिम तिथि है। यह सम्मान हिंदी की विभिन्न विधाओं में मौलिक रूप से लिखी गई पुस्तकों के लिए दिया जाएगा जिसमें पांच लाख रुपये का पुरस्कार भी शामिल है। लेखक स्वयं या कोई संस्था अपनी संस्तुति भेज सकते हैं।

जेएनएन, नई दिल्ली। आप हिंदी लेखक हैं और अपनी पुस्तक को राष्ट्रीय चर्चा में लाना चाहते हैं, तो यह अवसर आपके लिए ही है। परंतु विलंब न कीजिए, हिंदी को समृद्ध करने के दैनिक जागरण के अभियान 'हिंदी हैं हम' के अंतर्गत नरेन्द्र मोहन स्मृति साहित्य सम्मान के लिए प्रविष्टि भेजने की आज अंतिम तिथि (7 सितंबर) है।
इस सम्मान एवं पांच लाख रुपये के पुरस्कार के लिए लेखक स्वयं या कोई संस्था या प्रकाशक अपनी संस्तुति भेज सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके अपनी प्रविष्टि भेजनी होगी।
दैनिक जागरण के पूर्व प्रधान संपादक नरेन्द्र मोहन जी की स्मृति में यह सम्मान प्रतिवर्ष हिंदी की विभिन्न विधाओं में मौलिक रूप से लिखी गई पुस्तकों के लिए प्रदान किया जाएगा। इस सम्मान के लिए पुस्तक का चयन विशिष्ट लेखकों की एक जूरी करेगी।
नरेन्द्र मोहन जी ने 37 वर्षों तक दैनिक जागरण के संपादक और प्रधान संपादक के रूप में पत्रकारिता के उत्कृष्ट मानदंडों की स्थापना की जिन पर चलकर दैनिक जागरण आज भी नित नई सफलताएं अर्जित कर रहा है। वे भारतीय संस्कृति और हिंदी को समृद्ध करने के लिए आजीवन क्रियाशील रहे। उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखीं। गद्य और पद्य दोनों में उनकी रचनात्मकता देखी जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।