Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद में आज फिर सुनाई देगी जेएनयू, रोहित वेमुला मामले की गूंज

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 25 Feb 2016 09:21 AM (IST)

    बुधवार को संसद में रोहित वेमुला और जेएनयू विवाद की गूंज सुनाई दी। आज रेल बजट पेश होने के बाद इन दोनों मुद्दों पर फिर चर्चा होगी। राज्यसभा में बसपा प् ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। बुधवार को संसद में रोहित वेमुला और जेएनयू विवाद की गूंज सुनाई दी। आज रेल बजट पेश होने के बाद इन दोनों मुद्दों पर फिर चर्चा होगी। राज्यसभा में बसपा प्रमुख के उस नोटिस पर भी चर्चा होगी जिसमे उन्होंने रोहित वेमुला मामले की जांच कमेटी में दलित जज की नियुक्ति की भी मांग की है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रोहित वेमुला के मुद्दे पर जवाब देंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि लोकसभा में गृह मंत्री राजनाथ सिंह जेएनयू मसले पर जवाब देंगे। ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि एक बार फिर संसद के दोनों सदनों में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गरम-गरमी देखने को मिल सकती है।

    पढ़े : छोटे परदे की 'तुलसी बनी संसद में 'अमिताभ

    इससे पहले बुधवार को इन मुद्दों पर स्मृति ईरानी ने विरोधियों को करारा जवाब दिया था। स्मृति ईरानी ने लोकसभा में विपक्ष को करारा जवाब देते हुए अपना पक्ष रखा। रोहित वेमुला के मुद्दे पर बोलते हुए स्मृति ने कहा कि रोहित वेमुला को सस्पेंड करने का फैसला जिस समिति ने किया था उसमें से सभी लोगों को यूपीए ने नियुक्त किया था, उस समिति में मैंने लोगों को नियुक्त नहीं किया। लेकिन जब हमने देखा कि उस समिति में कोई दलित नहीं है, तो मैंने उसमें कोऑप्ट करने का फैसला किया।

    पढ़े : मुझे अमेठी से चुनाव लड़ने की सजा दे रही है कांग्रेस: स्मृति ईरानी