Dalai Lama: AIIMS में भर्ती हुए तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा, मेडिकल चेकअप कराने आए थे दिल्ली
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दलाई लामा को रविवार शाम नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि दलाई लामा मेडिकल चेकअप कराने दिल्ली आए थे जिसके बाद उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया है।

पीटीआई, नई दिल्ली। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दलाई लामा को रविवार शाम नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है।
AIIMS में भर्ती हुए तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा
सूत्रों ने बताया कि उन्हें कार्डियो-न्यूरो सेंटर के निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है और वे कार्डियोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में हैं। सूत्रों ने बताया कि दलाई लामा मेडिकल चेकअप कराने दिल्ली आए थे, जिसके बाद उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।