Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dalai Lama: AIIMS में भर्ती हुए तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा, मेडिकल चेकअप कराने आए थे दिल्ली

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sun, 08 Oct 2023 10:32 PM (IST)

    तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दलाई लामा को रविवार शाम नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि दलाई लामा मेडिकल चेकअप कराने दिल्ली आए थे जिसके बाद उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    Dalai Lama: AIIMS में भर्ती हुए तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा, मेडिकल चेकअप कराने आए थे दिल्ली

    पीटीआई, नई दिल्ली। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दलाई लामा को रविवार शाम नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIIMS में भर्ती हुए तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा

    सूत्रों ने बताया कि उन्हें कार्डियो-न्यूरो सेंटर के निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है और वे कार्डियोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में हैं। सूत्रों ने बताया कि दलाई लामा मेडिकल चेकअप कराने दिल्ली आए थे, जिसके बाद उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया है।

    यह भी पढ़ें- Dharmshala News: शोर मचाने से नहीं, मन को शांत करने से मिलती है शांति : धर्मगुरु दलाई लामा