Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिब्बत में महसूस किए गए भूकंप के झटके, कांपा पूरा इलाका, क्यों है खतरनाक?

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 05:13 PM (IST)

    तिब्बत में 4 रिक्टर स्केल तीव्रता का भूकंप रविवार को महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप का केंद्र 16 किलोमीटर की गहराई में था। तिब्बत का इलाका भूकंप के लिहाज से काफी खतरनाक है इस इलाके में भारतीय टेक्टोनिक प्लेट यूरेशियन प्लेट को धकेलती हैं जिससे भूकंप का खतरा बना रहता है। तिब्बत और नेपाल एक प्रमुख भूवैज्ञानिक फॉल्ट लाइन पर स्थित हैं।

    Hero Image
    नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप का केंद्र 16 किलोमीटर की गहराई में था।

    एएनआई, नई दिल्ली। तिब्बत में 4 रिक्टर स्केल तीव्रता का भूकंप रविवार को महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप का केंद्र 16 किलोमीटर की गहराई में था। इससे पहले 2 फरवरी को भी तिब्बत में 4.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीएस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "एम का ईक्यू: 4.0, दिनांक: 09/02/2025 13:07:04 IST, अक्षांश: 29.13 उत्तर, देशांतर: 86.64 पूर्व, गहराई: 16 किलोमीटर, स्थान: तिब्बत।" 2 फ़रवरी को, क्षेत्र में 5 किलोमीटर की गहराई पर रिक्टर स्केल पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। "EQ of M: 4.1, on: 02/02/2025 21:52:48 IST, अक्षांश: 28.52 N, देशांतर: 87.59 E, गहराई: 5 किमी, स्थान: तिब्बत," NCS ने कहा। उसी दिन 4.2 तीव्रता का एक और भूकंप इस क्षेत्र में आया।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।