Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु में सड़क दुर्घटना में वीसीके के तीन कार्यकर्ताओं की मौत, 14 घायल

    Tamil Nadu Accident तमिलनाडु में सलेम-वृद्धाचलम राजमार्ग पर नाराइयुर में शनिवार को एक वैन और लॉरी के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दौरान हादसे में विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके) के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान एन. उथिराकुमार 29 वी. युवराज 17 और ए. अंबू सेलवन के रूप में की गई।

    By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Sat, 27 Jan 2024 01:13 PM (IST)
    Hero Image
    तमिलनाडु में सड़क दुर्घटना में वीसीके के तीन कार्यकर्ताओं की मौत

    आईएनएस, चेन्नई। तमिलनाडु में सलेम-वृद्धाचलम राजमार्ग पर नाराइयुर में शनिवार को एक वैन और लॉरी के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दौरान हादसे में विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके) के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों की पहचान एन. उथिराकुमार, 29, वी. युवराज, 17 और ए. अंबू सेलवन के रूप में की गई।

    पुलिस ने कहा कि वीसीके के 25 कार्यकर्ता शुक्रवार शाम तिरुचि के पास सिरुगनूर में एक पार्टी सम्मेलन में भाग लेने के बाद वैन में कुड्डालोर जिले के भुवनगिरी से भुवनगिरी के पास विलियानूर लौट रहे थे।

    लगभग 2.50 बजे सुबह जब वाहन नराइयुर के पास था, तो चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह विपरीत दिशा से आ रही एक माल लॉरी से टकरा गई।

    वेप्पुर से पुलिस और अग्निशमन एवं बचाव सेवा कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।

    घायलों को वृद्धाचलम, वेप्पुर और पेरम्बलुर सरकारी अस्पतालों में ले जाया गया।

    लॉरी ड्राइवर के. सेंथिल गावस्कर, 37 को पांडिचेरी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) रेफर किया गया, जबकि वैन ड्राइवर एस. चिरंजीवी, 26 को तिरुचि जीएच रेफर किया गया।

    यह भी पढ़ें- Karnataka: कर्नाटक में कार पलटने से एमबीबीएस छात्र की मौत, दोस्त का चल रहा इलाज

    यह भी पढ़ें- डिजिटल टेक्नोलॉजी के साथ अब एआई बनेगा गरीबी मिटाने और बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने का औजार