Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka: हुबली के पास हुआ भीषण सड़क हादसा, दुर्घटना में तीन की मौत; एक गंभीर रूप से घायल

    Updated: Tue, 16 Apr 2024 03:45 PM (IST)

    Karnataka Accident News कर्नाटक के हुबली में हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दें कि शहर के बाहरी इलाके में एक कार बस सेचकरा गई। इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी। बस और कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।

    Hero Image
    Karnataka: हुबली के पास हुआ भीषण सड़क हादसा

    पीटीआई, हुबली (कर्नाटक)। आंध्र प्रदेश के 3 लोगों की हुबली में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दें कि शहर के बाहरी इलाके में एक कार बस सेचकरा गई। इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि चारों अपने गृह राज्य जा रहे थे जब सोमवार देर रात अंचतगेरी गांव के पास यह दुर्घटना हुई। उनमें से तीन ने दम तोड़ दिया, जबकि चौथे का इलाज अस्पताल के आईसीयू में किया जा रहा है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, प्रारंभिक जांच में कहा गया है कि दुर्घटना के लिए दोनों पक्ष जिम्मेदार थे। हमने दोनों पक्षों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (ए) (लापरवाही से मौत का कारण बनना), 279 (रैश ड्राइविंग) और 337 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: कानूनी प्रक्रिया को ओवरलैप करने वाला कदम उठाना सही नहीं: EC

    यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- अग्निपथ योजना देश की रक्षा का सपना देखने वाले युवाओं का 'अपमान' है