Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हैदराबाद में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, मां अस्पताल में भर्ती, आत्महत्या या हत्या...जांच कर रही पुलिस

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 03:49 PM (IST)

    तीन बच्चे अपने घरमें मृत पाए गए और मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों बच्चे जिनकी उम्र आठ से 12 साल थी सोते हुए मृत पाए गए। उनकी 35 साल की मां को उसके पति और पड़ोसियों ने पेट दर्द की शिकायत के बाद रात करीब 2 बजे अस्पताल में भर्ती कराया। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

    Hero Image
    हैदराबाद में तीन बच्चों की मौत (फाइल फोटो)

    हैदराबाद, पीटीआई। हैदराबाद के पड़ोसी संगारेड्डी जिले में तीन बच्चे अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए और उनकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों बच्चे, जिनकी उम्र आठ से 12 साल थी, सोते हुए मृत पाए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी 35 साल की मां को उसके पति और पड़ोसियों ने पेट दर्द की शिकायत के बाद रात करीब 2 बजे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने इस मामले की जानकारी दी है।

    मौत के कारणों की जांच जारी

    पुलिस ने बताया कि परिवार ने गुरुवार रात दही चावल खाया था। बच्चों को जहर देकर मारे जाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर पुलिस ने कहा कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम के बाद ही इसका पता चलेगा।

    क्यों हुई मौत?

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, 'सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। हम वैज्ञानिक और पोस्टमार्टम जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे बढ़ेंगे। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें जहर दिया गया था या यह फूड पॉइजनिंग का मामला है। उन्होंने कहा कि सुराग टीम सबूत इकट्ठा कर रही है। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

    अभी इससे पहले  नंदग्राम थाना क्षेत्र में राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसायटी में बीए एलएलबी के छात्र ने बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। बताया गया कि पिता के डांट लगाने पर छात्र ने यह कदम उठाया। हालांकि इस दावे की पुष्टि नहीं हो सकी है। छात्र ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है। स्वजन ने पुलिस कार्रवाई नहीं कराई है।